Uttarakhand Weather: बढ़ने लगा ला नीना का असर, पड़ रही जबरदस्त ठंड; ऊंची चोटियों पर माइनस में पारा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/nainital-1-1767881290225.jpgजागरण संवादाता, नैनीताल। भले ही वर्षा और बर्फबारी ने मुंह मोड़ लिया हो, लेकिन रात की प्रचंड ठंड से नगरवासी बेहाल हैं। अत्यधिक ठंड का कारण पिछले दिनों उच्च हिमालय क्षेत्र में हुई बर्फबारी है तो दूसरी ओर ला नीना ने ठंड में दोगुना वृद्धि करदी है।
शहर में दिन में चटक धूप के कारण रात की ठंड का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन शाम होते ही जबरदस्त ठंड पड़ने लग रही है । नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य के इर्द गिर्द पहुंच रहा है। गुरुवार को दिन का मौसम सामान्य रहा और धूप पूरे दिन खिली रही।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ वायुमंडलीय विज्ञानी डा नरेंद्र सिंह के अनुसार पिछले दिनों हिमालय की चोटियों में हुई बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप पहाड़ों से मैदानी भागों तक जारी है। कोहरे के कारण मैदानी भागों में दिन के समय भी ठंड पड़ रही है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन में तेज धूप के कारण ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। रात को भीषण देने वाली ठंड पड़ रही है।
बढ़ने लगा ला नीना का असर
इधर ला नीना का असर बढ़ने लगा है तो ठंड का बढ़ना स्वाभाविक है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी तरह का बने रहने की संभावना रहेगी। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- Weather Today: उत्तराखंड में मौसम शुष्क, बारिश और बर्फबारी को लेकर आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें- Weather Today: उत्तराखंड में मौसम शुष्क, बारिश और बर्फबारी को लेकर आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सर्दी का सितम : माइनस में पहुंचा चकराता का तापमान, जम गया पानी
Pages:
[1]