LHC0088 Publish time 2026-1-8 19:26:40

Fog Train-Flight Delay: कोहरे से ट्रेनें और फ्लाइट्स पर असर, वंदेभारत सहित 48 ट्रेनें लेट, यहां देखें Running Status

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Dense-Fog-in-UP-1767881247285.jpg



जागरण टीम, कानपुर। Fog Train-Flight Delay: घने कोहरे की वजह से यूपी में रेलवे से लेकर फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। घंटों ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट आने से ठंड में यात्री ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। कोहरे की वजह से ट्रेनें गति नहीं पकड़ पा रहीं हैं। फ्लाइट्स भी देरी से आ रही हैं।

कानपुर में ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। गुरुवार को श्रमशक्ति, आनंदविहार-दरभंगा, नई दिल्ली-दरभंगा, हावड़ा दूरंतो, वंदेभारत सहित 48 ट्रेनें एक से 14 घंटे तक देरी से सेंट्रल स्टेशन आईं। 849 यात्रियों ने ट्रेनों के लेट होने से यात्रा निरस्त कर दी।
ये ट्रेनें लेट रहीं

[*]बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल को बरौनी से कानपुर सेंट्रल पहुंचने में 14 घंटे क समय लगा। यह ट्रेन रात को 10 बजे की जगह सुबह 11:46 बजे आई।
[*]प्रयागराज एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई।
[*]उड़ीसा संपर्क क्रांति चार घंटे लेट रही।
[*]दरभंगा स्पेशल साढ़े पांच घंटे लेट रही। यह ट्रेन शाम 6:55 बजे आती है, इसके आने का समय रात 11:22 बजे दर्शाया गया।
[*]श्रमशक्ति एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आई। ट्रेन सुबह 6:20 की जगह 10:52 बजे सेंट्रल स्टेशन आई।
[*]लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा लेट रही। यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल सुबह 11:23 की जगह दोपहर 12:01 बजे आई।
[*]लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से अधिक समय लेट रही। इस ट्रेन के नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आने का समय रात 8:35 की जगह रात 10:44 बजे दिखाया गया।
[*]वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस आधा घंटा लेट रही।
[*]नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन रेसवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल सुबह 9:26 की जगह सुबह 11:11 बजे आई। यह ट्रेन डेढ घंटे से अधिक समय देरी से पहुंची।

कानपुर एयरपोर्ट में मुंबई की फ्लाइट एक घंटे 40 मिनट देरी से आई

कोहरे के चलते मुंबई की फ्लाइट गुरुवार को एक घंटे 40 मिनट की देरी से 4:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरी और शाम 4:44 बजे वापस गई। वहीं, दिल्ली की फ्लाइट तय समय से 10 मिनट की देरी से 2:10 बजे आई और 2:40 बजे लौटी। बेंगलुरु की फ्लाइट दोपहर 12:50 बजे आकर 1:25 पर जाती है। यह 12:29 बजे आकर 1:14 बजे चली गई।
इटावा में अप और डाउन शताब्दी समेत चार ट्रेनें रहीं निरस्त

इटावा में भी भीषण सर्दी और कोहरे के कारण ट्रेनों की बढ़ती लेट-लतीफी अब यात्रियों के सब्र पर भी भारी पड़ रही है। गुरुवार को भी घने कोहरे के चलते अप व डाउन शताब्दी एक्सप्रेस के साथ, अप की नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें निरस्त रहने के कारण नहीं आईं। जबकि डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे 24 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे 38 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 13 मिनट, लिंक एक्सप्रेस 3 घंटे 6 मिनट, संगम एक्सप्रेस 2 घंटे 2 मिनट, मगध एक्सप्रेस 2 घंटे 49 मिनट, कोटा पटना एक्सप्रेस 3 घंटे 29 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट, हापा स्पेशल ट्रेन 1 घंटे 3 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे 33 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 2 मिनट, बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट, कालका मेल 2 घंटे 16 मिनट की देरी से पहुंची।

वहीं अप की गोमती एक्सप्रेस 4 घंटे 40 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस 3 घंटे, लिंक एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 19 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट, पटना कोटा एक्सप्रेस 3 घंटे 11 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 2 घंटे 43 मिनट, प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे 37 मिनट, अवध एक्सप्रेस 3 घंटे 44 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 2 घंटे 43 मिनट, फफूंद आगरा पैसेंजर 1 घंटे, मगध एक्सप्रेस 2 घंटे 26 मिनट, ग्वालियर पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट, गोविंदपुरी अलीगढ़ सुपर फास्ट मेमू 1 घंटे 18 मिनट की देरी से जंक्शन पर पहुंची। जिससे गलन भरी सर्दी के बीच ट्रेनों के इंतजार में यात्री कंपकंपाते हुए वेटिंग हाल से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में बैठे दिखे।


फतेहपुर में महानंदा निरस्त, कालिंदी व जम्मू तवी घंटों विलंब

फतेहपुर में घने कोहरे की वजह से गुरुवार को अप महानंदा निरस्त रही और अप कालिंदी व डाउन जम्मू तवी तीन-तीन घंटे विलंब रही। अन्य गाड़ियां भी एक से दो घंटे तक देर से आईं, जिससे यात्री परेशान रहे। लंबी दूर का सफर करने वाले सात यात्रियों ने टिकट भी वापस किए। टिकट काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन एटीवीएम से श्रद्धालु जनरल टिकट लेकर स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज रवाना हुए। शीतलहर के चलते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही।

रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को टिकट काउंटर पर कम यात्रियों ने टिकट लिए, जबकि एटीवीएम के पास यात्रियों की भीड़ रही। जनरल टिकट लेकर मेला स्पेशल ट्रेन से संगम स्नान को प्रयागराज रवाना हुए। पुरुषोत्तम, नंदनकानन, बीकानेर-हावड़ा, नार्थईस्ट, नेताजी, जम्मू तवी, कालिंदी, कानपुर से सूबेदारगंज मेमो, हावड़ा-जोधपुर आदि ट्रेनें एक से तीन घंटे तक विलंब रहीं। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनें विलंब से आ रही हैं, लेकिन राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
Pages: [1]
View full version: Fog Train-Flight Delay: कोहरे से ट्रेनें और फ्लाइट्स पर असर, वंदेभारत सहित 48 ट्रेनें लेट, यहां देखें Running Status

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com