LHC0088 Publish time 2026-1-8 18:56:58

छात्रों के लिए बड़ा फैसला, अब घर बैठे करा सकेंगे रिजल्ट में सुधार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/education-news-1767879584232.jpg

पोर्टल लांच करतेललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी। जागरण



जागरण संवाददाता, दरभंगा। रिजल्ट में गड़बड़ी है, विषय या नाम में कोई त्रुटि है, पास होने के बावजूद अबतक प्रमाणपत्र नहीं मिला है। अंक पत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी है। ऐसी समस्याओं के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने अपना ग्रीवांस व आवेदन पोर्टल लांच कर दिया है। इसमें छात्र देश के किसी भी कोने से समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से बनाया गया ग्रीवांस सेल छात्रों के लिए दो से तीन दिनों में सक्रिय कर दिया जाएगा। पोर्टल लांच करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रहित में आनलाइन माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए बीते वर्ष पोर्टल लांच किया गया था। इसके तहत छात्रों को काफी राहत मिल रही है।

पोर्टल के माध्यम से अबतक 16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना माइग्रेशन व प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं। इसी कड़ी में ग्रीवांस सेल और आवेदन पोर्टल लांच किया गया है। परीक्षा विभाग को पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के विभिन्न एकेडमिक समस्याओं का निदान किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी विभिन्न समस्याओं से जुड़ी शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकेंगे। परीक्षा डा. नियंत्रक इंसान अली ने कहा कि अब आवेदन पोर्टल के माध्यम से एकेडमिक सत्र 2017 से 2020 तक के स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपना मूल प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वहीं सत्र 2020 से लेकर अद्यतन एकेडमिक सत्र की डिग्रियां जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। दो से तीन कार्य दिवस के अंदर प्रमाणपत्र उपलब्ध हो जाएगा। उप-परीक्षा नियंत्रक डा. विपुल स्नेही ने कहा कि ग्रीवांस सेल के माध्यम से छात्र-छात्राएं पेंडिंग रिजल्ट में सुधार, स्वयं सहित माता-पिता और जन्म तिथि में गड़बड़ी की भी आनलाइन सुधार करा सकेंगे।

सभी जानकारी मोबाइल पर मैसेज और ईमेल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि पोर्टल लांच होने से विश्वविद्यालय के अधीन दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के कालेजों के लाखों छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

इन्हें घर बैठे ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर निशुल्क मूल प्रमाणपत्र, रिजल्ट में त्रुटि सुधार सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर कुलसचिव डा. दिव्या रानी हंसदा, कुलपति के निजी सचिव मो. जमाल हसन, तकनीकी एक्सपर्ट गणेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
Pages: [1]
View full version: छात्रों के लिए बड़ा फैसला, अब घर बैठे करा सकेंगे रिजल्ट में सुधार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com