cy520520 Publish time 2026-1-8 18:56:39

मिडिल ईस्ट देशों में धुरंधर पर लगे बैन को हटाने की अपील, IMPPA ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Dhurandhar-ban-1767879563622.jpg

IMPPA ने पीएम मोदी से प्रतिबंध हटाने के लिए हस्तक्षेप की अपील की



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व में 1220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म \“धुरंधर\“ पर खाड़ी देशों में प्रतिबंध के खिलाफ भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स\“ एसोसिएशन (IMPPA) ने अपनी आवाज उठाई है।

IMPPA ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया के अन्य देशों में हिंदी फिल्म \“धुरंधर\“ पर लगे \“एकतरफा\“ प्रतिबंध के खिलाफ हस्तक्षेप करने की अपील की है।
IMPPA ने \“धुरंधर\“ पर प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाई

पीएम मोदी को लिखे पत्र में IMPPA ने कहा कि फिल्म को यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद प्रतिबंधित किया गया। अब इन अरब देशों के \“धुरंधर\“ पर लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध में हस्तक्षेप करें।

यह पत्र केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी भेजा है। आइएमपीपीए ने कहा कि भारत इन देशों से मित्रवत और नियमित व्यापारिक संबंध रखता है। इसलिए भारत सरकार इन देशों के साथ मामले को उठाए और प्रतिबंध जल्द हटवाए।
फिल्म में आतंकी हमलों के संदर्भ के कारण प्रतिबंध लगा

फिल्म में कंधार विमान अपहरण, 2001 संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का संदर्भ है। 5 दिसंबर को रिलीज फिल्म ने भारत में 831 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 1220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

आदित्य धर की जासूसी थ्रिलर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी हैं।

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
Pages: [1]
View full version: मिडिल ईस्ट देशों में धुरंधर पर लगे बैन को हटाने की अपील, IMPPA ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com