Chikheang Publish time 2026-1-8 18:26:45

सम्राट चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस से की हाथापाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/smrat-1767878138024.jpg

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर)। कुछ दिन पूर्व तारापुर विधायक सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में हरपुर थाना की पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक हरपुर थाना क्षेत्र के शिशुआ गांव निवासी शरद यादव है।

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर उप मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द, धमकी तथा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। इस संबंध में हरपुर थाना में पूर्व में सनहा दर्ज कराया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी व स्थानीय स्तर पर जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को शिशुआ गांव में छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के साथ हाथापाई

गिरफ्तारी के दौरान आरोपित ने पुलिस से उलझते हुए विरोध किया और हाथापाई पर उतारू हो गया। स्थिति बिगड़ती देख थानाध्यक्ष के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद आरोपित को काबू में लेकर थाना लाया गया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-08-at-6.31.02-PM-1767878243826.jpeg

हरपुर थानाध्यक्ष सत्यम कुमार ने बताया कि शरद यादव मनबढ़ू और दबंग प्रवृत्ति का युवक है। वह गांव और आसपास के इलाकों में लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से पैसे की वसूली करता था। उसके भय से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे, लेकिन डर के कारण कोई भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पा रहा था।
पूर्व से भी मिलती रही है कई शिकायतें

पुलिस को उसके खिलाफ पूर्व से भी कई शिकायतें मिलती रही थीं। पूछताछ के दौरान आरोपित ने वायरल वीडियो को पुराना बताते हुए कहा कि उसने आवेश में आकर ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दिया था।

हालांकि पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Pages: [1]
View full version: सम्राट चौधरी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस से की हाथापाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com