पंजाब के वेयरहाउस में हो रहा था खेल, iPhone और MacBook निकाल खाली बॉक्स की कर रहे थे डिलीवरी; एक गलती और खुल गई पोल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/iphone-(1)-1767877700171.jpgडिलीवरी बॉक्स से आईफोन, मैकबुक चुराने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार, पटियाला में बड़ा खुलासा। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटियाला। सर्किल घनौर पुलिस ने कंपनी के पास डिलीवरी के लिए पहुंचे महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। इन आरोपितों से 18 आईफोन के साथ-साथ दो मैकबुक व लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं।
सर्किल घनौर के डीएसपी हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि विक्रमजीत सिंह निवासी गांव सराला कलां, थाना घनौर और सुखवीर सिंह थाना शंभू, डिलीवरी वेयरहाउस में काम करते हैं। ये दोनों पार्सल से एप्पल कंपनी के आईफोन और मैकबुक व लैपटॉप निकालकर बॉक्स को खाली पैक कर देते थे। जब ये पार्सल कस्टमर के पास जाते थे तो खाली बॉक्स देखकर उनके होश उड़ जाते थे।
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जजविंदर सिंह ने डिलीवरी कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर सुनील कुमार शर्मा के बयान दर्ज किए और आरोपितों विक्रमजीत सिंह व सुखवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की।
इसके बाद एएसआई जजविंदर सिंह ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी किए गए एप्पल कंपनी के 18 आईफोन और दो मैकबुक व लैपटॉप बरामद करने में सफल रहे। डीएसपी ने बताया कि आरोपितो को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड मिलने के बाद उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
Pages:
[1]