deltin33 Publish time 2026-1-8 17:56:48

शहडोल में अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, वाहन को ट्रैक्टर से मारी टक्कर, रेत फैलाकर भागे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/shdl-sand-mafia-21546-1767876179845.jpg

ट्रैक्टर से रेत गिराकर भागा आरोपी। (वीडियो ग्रैब)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहडोल जिले के ब्यौहारी और देवलौंद क्षेत्र में रेत माफिया की दबंगई बढ़ती जा रही है। सरकारी अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए वे अब खुलेआम हमले कर रहे हैं। पहले पटवारी और एएसआई को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, अब ब्यौहारी तहसील के नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी पर हमला बोल दिया।

मंगलवार रात खरपा तिराहे के पास जंगल से रेत लादे ट्रैक्टर (नंबर MP 18 ZG 4011) को रोकने की कोशिश में माफिया ने सरकारी बोलेरो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने पीछा किया तो बीच रास्ते चलते ट्रैक्टर से रेत उतार दी, ताकि सरकारी गाड़ी न रुक सके और वे बचकर भाग सकें। बाद में ट्रैक्टर मालिक का बेटा सरवाही खुर्द का कामता बैस का पुत्र अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पहुंचा और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- \“गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर काम कर रहे...\“, हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी के साथ कलेक्टर पर लगाया दो लाख रुपये जुर्माना
पुलिस में शिकायत दर्ज

नायब तहसीलदार की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने कामता बैस पुत्र जमुना बैस और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पुत्र कामता बैस, दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ सुचारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी।

इस घटना के बाद ब्यौहारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध रेत का परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर अवैध रेत माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: शहडोल में अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, वाहन को ट्रैक्टर से मारी टक्कर, रेत फैलाकर भागे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com