LHC0088 Publish time 2026-1-8 17:56:45

यूपी के इस शहर में पंचायत चुनाव की लिस्ट में 9.93 लाख वोटर डुप्लीकेट, अब आधार कार्ड से ऐसे होगी जांच

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/download-1767876249062.jpg



जागरण संवाददाता। रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन हो गया है। इस सूची में लगभग नौ लाख 93 हजार चार सौ 82 संभावित डुप्लीकेट मतदाता हैं, उनके नाम कई स्थानों पर सूची में शामिल हैं। इसको लेकर पांच से 20 फरवरी तक सभी मतदाताओं की जांच की जाएगी। आधार कार्ड के आखिरी चार अंकों से मतदाता का मिलान होगा। इसके बाद अतिरिक्त मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाएगा।

गांवों में चौपाल के साथ ही संभावित उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गांव के गलियारों में पंचायत चुनाव की चर्चा है। निर्वाचन विभाग भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रत्याशियों की जमानत राशि से लेकर प्रचार में व्यय होने वाली धनराशि की घोषणा भी की जा चुकी है।

काशन के बाद सूची में लाखों मतदाता हुई डुप्लीकेट

मतपेटियां आ गई हैं। मतदाता प्रपत्र छपने के साथ ही मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन हो गया है। प्रकाशन के बाद सूची में लाखों मतदाता डुप्लीकेट पाए गए है। ऐसे में करीब 15 दिनों तक अभियान चलाकर सूची के डुप्लीकेट नामों की जांच की जाएगी। सभी नामों की जांच आधार कार्ड के आखिरी चार अंक से होगी, इससे साफ हो सकेगा कि एक मतदाता का नाम कितने बूथों में दर्ज है। इस काम के लिए 18 ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। सभी डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच कर सूची से नाम हटाया जाएगा।



अनंतिम सूची में मिले डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच कराई जाएगी। पांच से 20 फरवरी तक जांच कर डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाएगा। आधार कार्ड के आखिरी चार डिजिट से इनका सत्यापन किया जाएगा। सभी खंड विकास अधिकारी इसके नोडल बनाए गए हैं। - विनायक शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी, रायबरेली
Pages: [1]
View full version: यूपी के इस शहर में पंचायत चुनाव की लिस्ट में 9.93 लाख वोटर डुप्लीकेट, अब आधार कार्ड से ऐसे होगी जांच

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com