Chikheang Publish time 2026-1-8 17:56:39

उत्तर प्रदेश बना कुशल मैनपावर का हब; 4 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला औद्योगिक प्रशिक्षण, MSME क्षेत्र में बढ़ा रोजगार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/yogi-(11)-1767876126288.jpg

उत्तर प्रदेश बना कुशल मैनपावर का केंद्र



डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश युवाओं के कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। राज्य सरकार की \“सीखते हुए कमाएं\“ (Learn and Earn) की नीति ने युवाओं को किताबी ज्ञान से आगे बढ़ाकर औद्योगिक इकाइयों और एमएसएमई (MSME) सेक्टर के व्यावहारिक अनुभव से जोड़ दिया है। वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 83,277 से अधिक युवाओं को विभिन्न उत्पादन और सेवा इकाइयों में शिक्षुता प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जा चुके हैं। यह पहल न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कुशल कार्यबल भी उपलब्ध करा रही है।

व्यावहारिक अनुभव से खुल रहे रोजगार के द्वार

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य केवल प्रमाण पत्र बांटना नहीं, बल्कि युवाओं को सीधे औद्योगिक संस्थानों से जोड़ना है। नेशनल और मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजनाओं (CMAPS) के माध्यम से प्रशिक्षुओं को आर्थिक सहयोग और उद्योगों को प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है। पिछले लगभग नौ वर्षों में इस ठोस रणनीति का परिणाम रहा है कि 4 लाख से अधिक प्रशिक्षु युवाओं को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में प्रशिक्षण और सेवायोजन का अवसर मिला है।

बढ़ा संस्थागत ढांचा और उद्योगों का जुड़ाव

योगी सरकार ने अप्रेंटिसशिप के दायरे को विस्तार देने के लिए प्रक्रियाओं को अत्यधिक सरल और पारदर्शी बनाया है।

[*]
नए पंजीकरण: पिछले चार वर्षों में 795 नए औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण के अवसरों में बड़ी वृद्धि हुई है।
[*]
सीएचएपीएस (CMAPS) का लाभ: इस योजना के तहत 6,164 नए अभ्यर्थियों को लाभान्वित कर उन्हें सीधे औद्योगिक अनुभव से जोड़ा गया है।
[*]
आर्थिक प्रोत्साहन: सरकार द्वारा दी जा रही प्रतिपूर्ति की सुविधा से अब एमएसएमई और बड़े उद्योगों की रुचि शिक्षुओं को रखने में बढ़ी है, जिससे नियुक्ति की संभावनाएं कई गुना बढ़ गई हैं।


ऑनलाइन पोर्टल से मिली रफ्तार

विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल को सुदृढ़ कर उद्योगों और अभ्यर्थियों के बीच के समन्वय को आसान बनाया है। सरकार का मानना है कि कौशलयुक्त युवा न केवल प्रदेश के निवेश माहौल को मजबूती देंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Pages: [1]
View full version: उत्तर प्रदेश बना कुशल मैनपावर का हब; 4 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला औद्योगिक प्रशिक्षण, MSME क्षेत्र में बढ़ा रोजगार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com