LHC0088 Publish time 2026-1-8 17:27:30

जालौन के इस गांव में दिखा तेंदुआ, कार से टकराकर खेतों की तरफ भागा, ग्रामीणों में दहशत फैली तो रेस्क्यू शुरू

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Jalaun-Leopard-Sighting-1767874464046.jpg



संवाद सहयोगी, कोंच। ग्राम रवा में एक तेंदुआ सड़क पर जा रही कार से टकरा गया। तेंदुआ देख कार चालक ने तुरंत ग्रामीणों के साथ वन विभाग को सूचना दी। जब तक टीम पहुंची तेंदुआ खेतों की तरफ भाग गया। कुछ लोगों ने उसे गांव की तरफ जाते देखा तो पूरे गांव दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और ड्रोन कैमरी की मदद से तेंदुआ को खोजा जा रहा है। जिससे उसे पकड़ा जा सके। ग्रामीणों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है। डीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि तेंदुआ मप्र के जंगल की तरफ आ सकता है।

गुरुवार को ग्राम रवा में तेंदुआ देखे जाने से गांव में डर का माहौल बन गया। तेंदुआ गांव के आसपास खेतों और झाड़ियों में देखा गया। ग्रामीण सतेंद्र गुर्जर, राजेश, विपिन कुमार सुबह जब खेत की ओर अपनी मटर की फसल देखने पहुंचे तो उनकी कार से एक तेंदुआ टकराया। तेंदुआ देख उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीण तेंदुआ को देखने के लिए खेतों की तरफ पहुंच गए और वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को पकड़ने में जुट गई देर शाम तक काफी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है। खेतों के पास झाड़ियों में वह छिपा देखा गया है।

ग्रामीणों की मदद से ड्रोन कैमरा चलाकर तेंदुआ को पकड़ने में विभाग की टीमें लगी हुई हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर अमित शर्मा ने बताया कि तेंदुआ गांव में देखे जाने की सूचना मिली है। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों को भी खेतों की तरफ जाने पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। जिससे कोई ग्रामीण अनहोनी का शिकार न हो सके। डीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि तेंदुआ को खोजा जा रहा है। यह मप्र के जंगल से भटककर जिले में आ गया होगा।
Pages: [1]
View full version: जालौन के इस गांव में दिखा तेंदुआ, कार से टकराकर खेतों की तरफ भागा, ग्रामीणों में दहशत फैली तो रेस्क्यू शुरू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com