LHC0088 Publish time 2026-1-8 17:26:51

Patna News: परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, धनुकी मोड़ से बापू परीक्षा केंद्र तक बनेगा फुट ओवर ब्रिज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Patna-1767874441267.jpg

धनुकी मोड़ से बापू परीक्षा केंद्र तक छह माह में बनेगा फुट ओवर ब्रिज



जागरण संवाददाता, पटना। कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र आने-जाने वाले परीक्षार्थियों और अभिभावकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पथ निर्माण विभाग ने अहम निर्णय लिया है। धनुकी मोड़ के समीप निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग से बापू परीक्षा केंद्र परिसर को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब चार करोड़ 46 लाख 37 हजार रुपये की अनुमानित लागत आएगी। निर्धारित शर्तों के अनुसार चयनित एजेंसी को कार्यादेश जारी होने के छह माह के भीतर एफओबी का निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से परीक्षा के दिनों में होने वाली अव्यवस्था और जोखिम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

योजना के तहत परीक्षार्थी और उनके अभिभावक धनुकी मोड़ के पास बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन सुरक्षित रूप से खड़े कर सकेंगे और फिर एफओबी के माध्यम से सीधे बापू परीक्षा केंद्र परिसर तक पहुंच सकेंगे। इससे व्यस्त सड़क पार करने की मजबूरी समाप्त होगी और दुर्घटना की आशंका भी कम होगी।

वर्तमान में परीक्षा के दौरान भारी यातायात और अनियंत्रित आवाजाही के कारण परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़क पार करते समय अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है, जिससे न सिर्फ परीक्षार्थी बल्कि आम लोग भी परेशान होते हैं।

फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना केवल एक ढांचागत निर्माण नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था और आधुनिक शहरी सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

न्यू कैपिटल रोड डिविजन के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस संबंध में निविदा जारी कर दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि फुट ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित हो सकेगी।
Pages: [1]
View full version: Patna News: परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, धनुकी मोड़ से बापू परीक्षा केंद्र तक बनेगा फुट ओवर ब्रिज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com