Chikheang Publish time 2026-1-8 16:56:40

पटना में 8वीं तक की कक्षाओं पर फिर लगा प्रत‍िबंध, ठंड को देखते हुए ज‍िलाध‍िकारी ने जारी किया आदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/school-closed-1767872047158.jpg

पटना के स्‍कूलों में बढ़ी छुट्टी। सांकेति‍क तस्‍वीर



ड‍िजि‍टल डेस्‍क, पटना। Patna Schools Closed: मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। इसका व्‍यापक असर जनजीवन पर पड़ रहा है। दिन ढलते ही सड़कों पर सन्‍नाटा पसर जाता है।

अत्‍यध‍िक ठंड को देखते हुए पटना के सभी निजी एवं सरकारी स्‍कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं पर जि‍लाध‍िकारी डॉ. त्‍यागराजन एसएम ने एक बार फिर प्रत‍िबंध लगा द‍िया है।

अब 11 जनवरी तक प्री स्‍कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत आठवीं तक की कक्षाओं में शैक्षण‍िक गत‍िव‍िध‍ियां नहीं होंगी। अपने आदेश में जिलाध‍िकारी ने अत्‍यध‍िक ठंड की वजह से बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और जीवन पर प्रत‍िकूल असर की संभावनाओं का उल्‍लेख किया है।

उन्‍होंने कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिला के सभी निजी एवं सरकारी स्‍कूलों में 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की शैक्षण‍िक गत‍िव‍िध‍ियों पर प्रत‍िबंध लगाया जाता है।

आठवीं से ऊपर की कक्षाएं 10.30 से 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी। स्‍कूल प्रबंधन को आदेश के अनुरूप शैक्षण‍िक गत‍िव‍िध‍ियों को पुनर्निधार‍ित करने का आदेश दिया गया है।

प्री बोर्ड एवं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली स्‍पेशल क्‍लास एवं परीक्षाओं को इससे मुक्‍त रखा गया है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/order-1767872298929.jpg

बता दें क‍ि इससे पूर्व 3 जनवरी को आदेश जारी कर 8 जनवरी तक के लिए कक्षाओं पर प्रत‍िबंध लगाया गया था, लेकिन ठंड घटने के बजाए और बढ़ ही गया है।

दिन में हल्‍की धूप निकलने पर भी गलन का अहसास हो रहा है। लोग रजाई में दुबके रहते हैं। घर से निकलना काफी कष्‍टकारी साबित हो रहा है। कामकाजी लोग मजबूरी में ही घर से निकल रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: पटना में 8वीं तक की कक्षाओं पर फिर लगा प्रत‍िबंध, ठंड को देखते हुए ज‍िलाध‍िकारी ने जारी किया आदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com