deltin33 Publish time 2026-1-8 16:56:39

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मामले में हाई कोर्ट ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, अगली सुनवाई 13 को

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/nainital-high-court-1767872278337.jpg

अगली सुनवाई को 13 फरवरी की तिथि नियत की है। File Photo



जागरण संवाददाता, नैनीताल: हाई कोर्ट ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई को 13 फरवरी की तिथि नियत की है।

गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सिद्धार्थ साह की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पूर्व के आदेश के अनुपालन में रिपोर्ट पेश की। जिसमे कहा गया है कि नैनीताल के भवाली सेनिटोरियम, मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने को उपयुक्त है। कार्यदाई संस्था ने भूमि का सर्व कर लिया है। अब उसे धरातल पर लाने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। अभी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी आनी है । खंडपीठ ने राज्य सरकार से इस मामले में प्रगति रिपोर्ट 13 फरवरी से पहले कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। अस्पतालों में बेहतर उपचार की सुविधाएं नहीं हैं।

स्टाफ की कमी और खराब पड़ी मशीनों के कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। याचिका में कहा गया है कई अस्पतालों में इंडियन हेल्थ स्टेंडर्ड के मानकों की कमी है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रार्थना की है ताकि दूर दराज से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में अब सुगम-दुर्गम के आधार पर नहीं होगा ट्रांसफर

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट में दुष्कर्म के आरोपित की जमानत मंजूर, कहा- \“हर रिश्ते को शादी के झूठे वादे का रंग नहीं दिया जा सकता\“
Pages: [1]
View full version: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मामले में हाई कोर्ट ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, अगली सुनवाई 13 को

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com