deltin55 Publish time 2026-1-8 16:38:11

Apple के पहले Foldable iPhone में नहीं लगेगा सिम कार्ड! ये है कारण


             
Apple First Foldable iPhone: एपल के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone Fold में कोई फिजिकल SIM स्लॉट नहीं मिलेगा और यह पूरी तरह eSIM-only डिजाइन पर काम करेगा. फोन में 7.8 इंच का क्रीज-फ्री अंदरूनी डिस्प्ले, A20 Pro चिप और सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलने की उम्मीद है. यह डिवाइस 2026 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है और इसे एपल का सबसे एडवांस फोन माना जा रहा है.



चीन से आई लीक के मुताबिक, एपल का पहला फोल्डेबल iPhone फिजिकल SIM ट्रे के बिना आएगा और सिर्फ eSIM सपोर्ट करेगा. Weibo पर लीक के अनुसार, कंपनी पूरी तरह डिजिटल SIM मॉडल पर शिफ्ट होने की तैयारी कर रही है. चीन में eSIM का कम प्रचलन इस डिजाइन को लेकर परेशानी पैदा कर सकता है, हालांकि भारत जैसे देशों में Jio, Airtel और Vi पहले से eSIM एक्टिवेशन देते हैं. इस बदलाव से यूजर्स को SIM कार्ड स्टोर जाने की जरूरत भी खत्म होगी.

https://www.deltin51.com/url/picture/slot4782.jpg




लीक्स में बताया गया है कि iPhone Fold में 5.5 इंच का बाहर का डिस्प्ले और 7.8 इंच का अंदर का फोल्डेबल पैनल होगा. मुख्य बात यह है कि Apple ने क्रीज की समस्या लगभग खत्म करने का समाधान खोज लिया है. मतलब, फोल्डेबल खुलने पर कोई गहरी लाइन दिखाई नहीं देगी और स्क्रीन एकदम फ्लैट लगेगी. यह कदम Apple को बाजार के मौजूदा फोल्डेबल डिवाइसेज से अलग पहचान देगा.

      


iPhone Fold में Apple की अगली जनरेशन की A20 Pro चिप दी जा सकती है, जिसे TSMC के 2-नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया जा रहा है. इससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इस्तेमाल की जाएगी जो ज्यादा क्षमता देगी और वजन नहीं बढ़ाएगी. कुल मिलाकर डिवाइस का बैकअप और थर्मल मैनेजमेंट बेहतर होने की उम्मीद है.


Pages: [1]
View full version: Apple के पहले Foldable iPhone में नहीं लगेगा सिम कार्ड! ये है कारण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com