बीमारी और अकेलेपन से हारे 60 वर्षीय बुजुर्ग, तेजाब पीकर दी जान; मातम में बदलीं जन्मदिन की खुशियां
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Suicide-2-1767870139088.jpgप्रतीकात्मक चित्र
संवाद सहयोगी, जागरण, नवाबगंज (बरेली)। लंबे समय से बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक वृद्ध ने तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कस्बे के मुहल्ला नीमगढ़ निवासी संतोष रस्तोगी (60) पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वह मानसिक तनाव में भी रहते थे।
उनकी पत्नी करीब 20 वर्ष पूर्व उन्हें छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह अपनी मां राजेश्वरी देवी और बेटे आशीष के साथ रह रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार की सुबह बीमारी से परेशान होकर संतोष रस्तोगी ने तेजाब पी लिया।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली में रहने वाली उनकी बेटी साक्षी और उसके घर जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया बेटा आशीष रोते बिलखते घर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली में कोहरे के चलते गई 5 लोगों की जान, ट्रक ने ई-रिक्शा और बाइक को रौंदा, मची चीख-पुकार
Pages:
[1]