deltin33 Publish time 2026-1-8 16:26:36

चचरी पुल का विधायक ने किया उद्घाटन, 2030 से पहले आरसीसी बनाने का दिया आश्वासन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Chachri-pul-west-champaran-1767870504885.jpg

2030 से पूर्व कदमहवा घाट पर आरसीसी पुल बनाने का दिया आश्वासन। फोटो सौ: जागरण



सुनील आनंद,बेतिया (पश्चिम चंपारण)। RCC bridge Sikta constituency: सिकटा प्रखंड की पुरैना पंचायत अंतर्गत सिकरहना नदी के कदमवां घाट पर बने चचरी पुल का उद्घाटन बुधवार की शाम विधायक समृद्ध वर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पुल को गुब्बारों से सजाया गया था और दोनों छोर पर केले के तनों से भव्य द्वार बनाए गए थे।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उद्घाटन के साथ ही आवागमन शुरू हो गया। करीब ढाई लाख रुपये की लागत से निर्मित 100 फीट लंबे इस चचरी पुल का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।

उद्घाटन के मौके पर विधायक समृद्ध वर्मा ने कदमवां घाट पर वर्ष 2030 से पहले आरसीसी पुल के निर्माण का आश्वासन दिया। विधायक की इस घोषणा पर उपस्थित लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

विधायक ने कहा कि वे पहली बार इस क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं और पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे यहां पक्का पुल निर्माण के लिए पहल करेंगे।

पूर्व मुखिया जयंत ओझा ने बताया कि सिकरहना नदी के दोनों किनारों तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बन चुकी है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने के कारण सिकटा प्रखंड के कदमवां, सोनवर्षा, खापटोला समेत मझौलिया प्रखंड के मझौलिया बाजार, चीनी मिल और सरिसवा बाजार का सीधा संपर्क बाधित है।

उन्होंने बताया कि नदी के इस पार स्थित आधा दर्जन गांवों के बच्चे रोज सरिसवा क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। बरसात के दिनों में नाव और उसके बाद चचरी पुल ही आवागमन का एकमात्र सहारा बनता है। पुल निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब दोनों ओर की सड़कों से सीधा संपर्क संभव हो सकेगा।

उद्घाटन समारोह में जवाहर तिवारी, वीरेंद्र साह, सर्वेन्दु ओझा, अनवत पंडित, बेलास शर्मा, हरेन्द्र साह, शंकरमणि तिवारी, उमाशंकर यादव, बैद्यनाथ प्रसाद, पंकज ओझा, मृत्युंजय कुमार, सुनील राव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Pages: [1]
View full version: चचरी पुल का विधायक ने किया उद्घाटन, 2030 से पहले आरसीसी बनाने का दिया आश्वासन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com