Chikheang Publish time 2026-1-8 15:56:30

HRTC बस में दिल्ली से पांवटा साहिब आ रहे यात्री को बेहोशकर लूटा, रातभर ठंड में बेसुध पड़ा रहा व्यक्ति नहीं पहुंची पुलिस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/HRTC-Passenger-Robbed-1767868918265.jpg

अस्पताल में उपचाराधीन बलबीर सिंह व उनके स्वजन।



जागरण संवाददाता, नाहन। दिल्ली से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में यात्री को बेहोश कर उससे लाखों रुपये की नकदी वसामान लूट लिया गया। घटना दिल्ली से बस के वापस पांवटा साहिब आने के दौरान की है। बलबीर सिंह पुंडीर निवासी दुगाना तहसील कमरऊ को कोई पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर उनसे लाखों रुपये और मोबाइल आदि लूट लिए।
बस स्टाफ ने बेहोशी की हालत में उतारा

रात करीब जब 10 बजे बस पांवटा साहिब पहुंची, तो बस स्टाफ ने उन्हें बेहोशी की हालत में बस स्टैंड पर उतारकर बैंच पर लिटा दिया। इस बीच एचआरटीसी चौकीदार ने 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को भी सूचना दी।
नहीं पहुंची पुलिस, पूरी रात ठंड में पड़े रहे बलबीर सिंह

परिजन का आरोप है कि सूचना के बाद भी पूरी रात पुलिस ने सुध नहीं ली, जिस कारण कड़ाके की इस ठंड में पीड़ित बस स्टैंड पर पड़े रहे। सुबह सूचना पीड़ित के छोटे भाई तक पहुंची तो वह उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत अब ठीक है। यहां पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।
लापरवाही पर कार्रवाई की मांग

शिक्षा मंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर ने भी पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पंहुची। क्या इस तरह किसी को भी भारी ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह बड़ी लापरवाही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
फसल की पेमेंट लेकर लौटे थे

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह कुछ दिन पूर्व दिल्ली गए हुए थे। बीते दिन सांय चार बजे वह दिल्ली से अपनी फसल की पेमेंट लेकर हिमाचल परिवहन निगम की बस से पांवटा साहिब के लिए निकले, इस दौरान रास्ते में उनके साथ यह घटना हुई। बलबीर सिंह पुंडीर एक प्रगतिशील किसान, ट्रांसपोर्टर और समाजसेवी है।
पूर्व विधायक ने भी लिया संज्ञान

उधर, पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने भी पुलिस की कथित लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सुबह पीड़ित का हाल जानने अस्पताल पहुंचे बलदेव तोमर ने कहा कि जब पुलिस को रात ही सूचना दे दी गई थी, तो पुलिस मौके पर क्यों नहीं पंहुची। इतनी ठंड में बलबीर पुंडीर बस स्टैंड पर पड़े रहे यदि कोई अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता। इस मामले पर जांच होनी चाहिए।
क्या कहते हैं एसपी

जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित का बयान लेने के लिए दो बार पुलिस कर्मचारी हॉस्पिटल गए। लेकिन पीड़ित बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं है, पीड़ित की स्थिति में सुधार आने पर बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में सरेआम गुंडागर्दी, निजी बस को रोककर शीशे तोड़े व सवारियों से भी बदसलूकी; आगे जाकर ट्रक से मार दी कार

यह भी पढ़ें: कपूरथला में महिला को गोली मारकर हिमाचल के नशामुक्ति केंद्र आ छिपे आरोपित, दोनों राज्यों की पुलिस ने दबोचे
Pages: [1]
View full version: HRTC बस में दिल्ली से पांवटा साहिब आ रहे यात्री को बेहोशकर लूटा, रातभर ठंड में बेसुध पड़ा रहा व्यक्ति नहीं पहुंची पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com