बम धमकी के बाद अररिया कोर्ट में सघन सुरक्षा जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Civil-Court-Araria--1767867571318.jpgअररिया कोर्ट। (सौ.- इंटरनेट)
संवाद सूत्र, अररिया। कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अररिया के कोर्ट परिसर में पुलिस ने तत्काल सुरक्षा जांच अभियान चलाया।
सघन तलाशी के बावजूद परिसर से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कोर्ट प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि तमिलनाडु स्थित एक कोर्ट को बम हमले की धमकी दी गई है।
एहतियातन इसी सूचना के आधार पर अररिया कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और जांच शुरू की गई।
एसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर गहन जांच की।
बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है, हालांकि एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- पटना-गयाजी और किशनगंज में सिविल कोर्ट को RDX विस्फोट से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने पर परिसर कराया खाली
Pages:
[1]