cy520520 Publish time 2026-1-8 15:26:54

इंदौर में देर रात संघ के दफ्तर पहुंचे महापौर-कलेक्टर, भागीरथपुरा मुद्दे पर चर्चा; जीतू पटवारी बोले- ये सरकार नहीं, सर्कस चला रहे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/indore-collector-and-mayor-sangh-office-25156-1767867095029.jpg

इंदौर में संघ के दफ्तर से बाहर निकलते कलेक्टर व महापौर।



डिजिटल डेस्क, इंदौर। भागीरथपुरा दूषित पेयजल व शहर के अन्य मुद्दों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राज मोहन सिंह ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व कलेक्टर शिवम वर्मा से पंत वैद्य कालोनी स्थित सुदर्शन कार्यालय में चर्चा की। बुधवार देर रात करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में उन्होंने भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौत के कारण और जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी ली।

उन्होंने शहर के अन्य हिस्सों में दूषित जल की समस्या व इसके निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी पूछताछ की। कलेक्टर शिवम वर्मा ने उन्हें प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्वे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को चिह्नित कर उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने की जानकारी दी।

प्रांत प्रचारक के सामने अधिकारियों से तालमेल वाली बात भी उठी। साथ ही आगे इंदौर की छवि और हालत सुधारने को लेकर काफी बात हुई और इसके लिए जरूरी सुझाव दिए गए। इसके अलावा वर्तमान में दूषित पानी के कारण बीमार लोगों के बेहतर उपचार व आगे की स्थिति ठीक करने पर भी चर्चा हुई।
जीतू पटवारी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कलेक्टर के आचरण पर सवाल

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर महापौर व कलेक्टर के संघ कार्यालय जाने पर सवाल उठाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार के सांवेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में भाजपा सरकार और प्रशासन सरकार नहीं, सर्कस चला रहे हैं। इंदौर में जहरीले पानी से 20 लोगों की मौत हो गई और इसके बावजूद वहां के महापौर तथा कलेक्टर देर रात RSS के कार्यालय में बैठक करने गए। क्या इंदौर के अधिकारी अब सरकार की जगह RSS के लिए काम करेंगे? अपने इस आचरण से कलेक्टर ने बता दिया कि वह प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे है।

जीतू ने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यालय पर डूयूटी करने वाली शैली में काम करोगे, तो कांग्रेस का कार्यकर्ता ठीक कर देगा। जीतू ने कहा कि ऐसा कलेक्टर नहीं चाहिए जो भाजपा दफ्तर के ऑफिस में जाकर हाजिरी लगाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को RSS कार्यालय और भाजपा कार्यालय जाना शोभा नहीं देता।
Pages: [1]
View full version: इंदौर में देर रात संघ के दफ्तर पहुंचे महापौर-कलेक्टर, भागीरथपुरा मुद्दे पर चर्चा; जीतू पटवारी बोले- ये सरकार नहीं, सर्कस चला रहे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com