LHC0088 Publish time 2026-1-8 15:26:47

औरंगाबाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, चोरी के शक में बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/hatya-1767867029449.jpg

हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन



जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले के बारुण थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नारारीकला थाना क्षेत्र के हैबतपुर तेंदुआ गांव निवासी 24 वर्षीय सुमन सिंह के रूप में हुई है। उसका शव बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक से बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुमन सिंह पर एक रईस मिल में चोरी करने का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि इसी शक के आधार पर कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की।

बताया जा रहा है कि युवक को लंबे समय तक पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपितों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से बरवाडीह गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप फेंक दिया और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और शहर में सड़क जाम करने का प्रयास किया।

उनका आरोप था कि बिना किसी जांच के युवक को चोर बताकर उसकी जान ले ली गई, जो पूरी तरह अमानवीय है। स्थिति तनावपूर्ण होते देख बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह हालात को काबू में किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बारुण थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

अब तक दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। अन्य आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/aurngabad-1767867197116.jpg

इस घटना ने एक बार फिर कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Pages: [1]
View full version: औरंगाबाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, चोरी के शक में बंधक बनाकर की गई बेरहमी से पिटाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com