Chikheang Publish time 2026-1-8 14:57:40

13 जनवरी को लॉन्च होंगे CMF Headphone Pro, पहले ही जान लें फीचर्स

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/CMF-Headphone-Pro-1767865736889.jpg

13 जनवरी को लॉन्च होंगे CMF Headphone Pro, पहले ही जान लें फीचर्स






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी काफी वक्त से नए हैडफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, CMF ने गुरुवार को घोषणा की है कि CMF Headphone Pro जनवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने जा रहा है। नथिंग की इस सब्सिडियरी कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वो भारत में अपने पहले ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन पेश करेगी। इन नए वाले हेडफोन्स के साथ CMF वॉच 3 प्रो भी लॉन्च होगी।

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही CMF हेडफोन प्रो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं जिसके बाद अब ये इंडियन मार्केट में भी लॉन्च होने जा रहे हैं। भारत में इन हैडफ़ोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। सबसे खास बात यह है कि इन हेडफोन्स में आपको 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और इसमें एनर्जी स्लाइडर नाम का एक कंपोनेंट भी होगा। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
CMF Headphone Pro की लॉन्च डेट

भारत में CMF हेडफ़ोन प्रो 13 जनवरी को लॉन्च होंगे। CMF ने संकेत दिया है कि ये ओवर-ईयर हेडफोन देश में ग्रे, ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किए जाएंगे। इससे पहले कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि हेडफोन के साथ CMF वॉच 3 प्रो भी लॉन्च होगी।
CMF Headphone Pro की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो CMF हेडफोन प्रो को सबसे पहले कुछ ग्लोबल मार्केट में US में $99 यानी लगभग 8,000 रुपये में पेश किया गया था। जबकि यूरोप और UK में क्रमशः EUR 99 यानी लगभग 10,000 रुपये और GBP 79 यानी लगभग 9,420 रुपये में पेश किया गया। भारत में भी ये हैडफ़ोन इसी प्राइस सेगमेंट में आ सकते हैं।
CMF Headphone Pro में क्या खास?

CMF Headphone Pro में कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें एक डेडिकेटेड एनर्जी स्लाइडर भी होगा जो यूजर्स को किसी ट्रैक को सुनते वक्त उसके बेस पर बास और ट्रेबल लेवल को एडजस्ट करने की सुविधा देगा। इसमें एक कस्टमाइजेबल क्विक एक्सेस बटन भी मिलने वाला है जिससे यूजर स्पेशल ऑडियो या वॉइस-बेस्ड AI असिस्टेंट को एक्टिवेट कर पाएंगे।

इतना ही नहीं इन हैडफोन में आपको Nothing X कंपेनियन ऐप का सपोर्ट भी मिलेगा जिसका यूज करके आप हैडफ़ोन के कंट्रोल को कस्टमाइज कर पाएंगे। साथ ही आप इस एप से अलग-अलग EQ सेटिंग्स के बीच स्विच कर सकेंगे और अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट कर पाएंगे।

इन हैडफ़ोन में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) भी मिल सकता है जो 40dB तक के एम्बिएंट नॉइज को कम कर देगा। इसमें निकेल-प्लेटेड डायाफ्राम वाले 40mm ड्राइवर भी देखने को मिल सकते हैं जो ऑडियो डिस्टॉर्शन को कम करेंगे। इसके अलावा हैडफ़ोन में SBC और LDAC ऑडियो कोडेक और हाई-रेस ऑडियो प्लेबैक की सुविधा भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- क्या है ChatGPT Health? टेस्ट रिपोर्ट से लेकर डाइट तक, जानें क्या-क्या काम करेगा
Pages: [1]
View full version: 13 जनवरी को लॉन्च होंगे CMF Headphone Pro, पहले ही जान लें फीचर्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com