cy520520 Publish time 2026-1-8 14:57:38

नारनौल में बैंक के बाहर सेवानिवृत हवलदार से लूट, 36 हजार रुपए ले उड़े बाइक सवार बदमाश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/NNL-JHAPTI-1767865501101.png

बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस। फाइल फोटो



विपिन सिंह, नारनौल। शहर में बैंक के बाहर छीना-झपटी की एक गंभीर घटना सामने आई है। नागरिक अस्पताल के पास स्थित पीएनबी बैंक के बाहर सेना से सेवानिवृत हवलदार से तीन बदमाशों ने 36 हजार रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मढ़ाना गांव निवासी हवलदार रामचंद्र सेना से सेवानिवृत हैं। वह पेंशन की राशि निकलवाने के लिए पीएनबी बैंक आए थे। बैंक से रुपए निकालने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें- कहीं दूषित पेयजल न बन जाए जानलेवा, नारनौल शहर के कई मोहल्लों में आ रहा गंदा पानी; इसे ही पीने को मजबूर लोग
नकदी छीन तेजी से फरार हुए आरोपी

इनमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो अन्य बिना हेलमेट थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने अचानक हवलदार रामचंद्र के हाथ से नकदी छीनी और तेज गति से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए।आसपास और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें- नारनौल में वर्चस्व की जंग में चलीं गोलियां, थार सवार युवकों ने पार्क के पास की फायरिंग; इलाके में दहशत
Pages: [1]
View full version: नारनौल में बैंक के बाहर सेवानिवृत हवलदार से लूट, 36 हजार रुपए ले उड़े बाइक सवार बदमाश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com