Chikheang Publish time 2026-1-8 14:56:56

10 मिनट में डिलीवरी का खौफनाक नतीजा! तेलंगाना में गिग वर्कर की मौत पर हंगामा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Telangana-Abhishek-Gig-Worker-death-1767864837968.jpg

हैदराबाद सड़क हादसे में गिग वर्कर की मौत। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पलक झपकते ही डोर स्टेप डिलीवरी कई लोगों के लिए जना का सौदा बन गई है। इसका ताजा उदाहरण तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है। डिलीवरी की जल्दबाजी में 25 वर्षीय अभिषेक को जान से हाथ धोना पड़ गया है। अभिषेक की मौत के बाद तेलंगाना में गिग वर्कर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है।

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए श्रम मंत्री को पत्र लिखा है। इसे लेकर पूरे हैदराबाद में गिग वर्कर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया है।

TGPWU के संस्थापक शेख सलाउद्दीन के अनुसार, “जब कोई गिग वर्कर सड़क पर मरता है, तो उसे इश्योरेंस या मुआवजा क्यों नहीं मिलता है? गिग वर्कर भी इंसान हैं, कोई एल्गोरिद्म नहीं।“
कैसे हुआ हादसा?

5 जनवरी 2026 की रात 25 वर्षीय डिलीवरी बॉय ऑर्डर पहुंचाने की जल्दबाजी में था। हैदराबाद के मेदहीपट्टनम में उसकी बाइक फिसल गई और पीछे से आने वाली प्राइवेट बस ने उसे कुचल दिया। डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जो शेखपेट का रहने वाला था।
पुलिस ने दर्ज किया केस

अभिषेक बीबीए के फाइनल ईयर का छात्र था। वो परिवार के खर्च में हाथ बंटाने के लिए पार्ट टाइम डिलीवरी वर्कर का काम करता था। अभिषेक की मौत के बाद हैदराबाद में हंगामा खड़ा हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने सभी गिग वर्कर्स से हेलमेट पहनने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में मृत भिखारी के कंटेनर से मिला 45 लाख रुपये नकदी, विदेशी मुद्रा का था भंडार; अब किसे मिलेगा ये पैसा?
Pages: [1]
View full version: 10 मिनट में डिलीवरी का खौफनाक नतीजा! तेलंगाना में गिग वर्कर की मौत पर हंगामा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com