LHC0088 Publish time 2026-1-8 14:56:55

बांका : पत्नी ने ही पति को रास्ते से हटा दिया, प्रेमी के साथ था संबंध, उसी के साथ रहना चाहती थी अर्चना

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Banka-Wife-got-her-husband-murdered-1767864871242.jpg

बांका समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा



जागरण टीम, बांका/ बेलहर (बांका)। बेलहर इलाके के सुईया थाना क्षेत्र के बेरधनिया जंगल में 25 दिसंबर को मिली सिरकटी लाश मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अवैध संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। 13 दिनों बाद पुलिस ने आरोपित पत्नी को उसके प्रेमी व उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
सिरकटी लाश कांड का पुलिस ने किया खुलासा


एसपी ने बताया कि 25 दिसंबर को सुईया थाना को सूचना मिली थी कि बेरधनिया जंगल के पहाड़ी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया और एफएसएल टीम से जांच कराई थी। जांच के क्रम में शव की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के जीकुलिया गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह के रूप में की गई। मृतक की पहचान के बाद उसकी पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर सुईया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल काल डिटेल और गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
अवैध संबंध के कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या

एसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी अर्चना का अवैध संबंध बेलहर थाना क्षेत्र के बदला गांव निवासी मनोज यादव से था। इसी अवैध संबंध के चलते पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। एसपी ने बताया कि मनोज यादव ने अपने सहयोगी छोटन चौधरी के साथ मिलकर सुबोध कुमार सिंह की ताड़ी चुआवने में प्रयुक्त धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव का सिर काटकर जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मनोज यादव और बेलहर निवासी छोटन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी लगातार पुलिस को फोन कर कार्रवाई की गुहार लगाकर जांच को भटकाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के सामने वह अपने अपराध को छिपा नहीं सकी। एसडीपीओ बेलहर रविंद्र मोहन प्रसाद इस कार्रवाई में एसडीपीओ रविंद्र मोहन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राज कुमार, सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित तकनीकी शाखा और अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
Pages: [1]
View full version: बांका : पत्नी ने ही पति को रास्ते से हटा दिया, प्रेमी के साथ था संबंध, उसी के साथ रहना चाहती थी अर्चना

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com