cy520520 Publish time 2026-1-8 14:56:52

कैथल में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवती से धोखाधड़ी, आरोपियों ने 9 लाख का लगाया चूना

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/fraud-(1)-1767865102325.jpg

कैथल में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवती से 8.9 लाख रुपये की साइबर ठगी। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, कैथल। जिला पुलिस की तरफ से साइबर ठगी रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के बाद भी युवा ठगों की बातों में आकर पैसा गंवा रहे हैं। ज्यादातर ठगी के मामले सोशल मीडिया के कारण ही हो रहे हैं।

कैथल में एक युवती को ट्रेडिंग में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर आठ लाख 92 हजार रुपये की ठगी की गई है। शहर निवासी दीक्षा की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में युवती ने बताया कि उसने नवंबर में इंस्टाग्राम पर वर्क फर्म होम का विज्ञापन देखा था। उसमें मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। उस नंबर पर इंटरव्यू के लिए नाम, आयु व अन्य जानकारी भेजने को कहा गया था। वह आरोपित की बातों में आ गई और उस नंबर पर वॉट्सऐपके जरिए डिटेल भेज दी।

उसे कुछ लिंक पर रेटिंग देने को कहा गया। उसने रेटिंग देने के बाद स्क्रीनशाट शेयर कर दिया। 17 नवंबर को उसके खाते में 200 रुपये आ गए थे। अगले दिन उसे कहा कि अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप टेलीग्राम पर मैसेज करो। आरोपित ने उसे टेलीग्राम आईडी भेज दी थी।

उसके माध्यम से अलग-अलग समय में आठ लाख 92 हजार 702 रुपये ट्रेडिंग में लगवा दिए थे। जब उसने अपने लाभ के पैसे अपने वर्चुअल वालेट से खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। आरोपित से पूछा तो उसने और रुपये की मांग की।

उसे शक हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। शिकायतकर्ता ने आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने और उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: कैथल में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवती से धोखाधड़ी, आरोपियों ने 9 लाख का लगाया चूना

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com