deltin33 Publish time 2026-1-8 14:26:58

VHT: Hardik Pandya ने फिर दिखाया तूफानी अवतार, 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक; छक्‍कों की कर डाली बरसात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/hpandya-1767863016936.jpg

हार्दिक पांड्या



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर अपना तूफानी अवतार दिखाया। पांड्या ने राजकोट के निरंजन शाह स्‍टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप-बी के मैच में केवल 31 गेंदों में 75 रन ठोक दिए।

कृणाल पांड्या के नेतृत्‍व वाली बड़ौदा की तरफ से हार्दिक छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे और 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्‍होंने 31 गेंदों में 75 रन की पारी के दौरान 9 छक्‍के जड़े जबकि दो चौके जमाए। 32 साल के हार्दिक पांड्या ने 241.93 के स्‍ट्राइक रेट से ये रन बनाए।

हार्दिक पांड्या ने प्रियांशु मोलिया (113) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 51 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। उल्‍लेखनीय है कि बड़ौदा की टीम 49.1 ओवर में 391 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हार्दिक के अलावा ओपनर प्रियांशु मोलिया (113), विष्‍णु सोलंकी (54) और जितेश शर्मा (73) ने भी उम्‍दा पारियां खेली।
हार्दिक का शानदार फॉर्म

हार्दिक पांड्या ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्‍होंने हाल ही में विदर्भ के खिलाफ शतक जमाया था। हार्दिक पांड्या ने तब 92 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के की मदद से 133 रन बनाए थे। अब उन्‍होंने चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता दर्शायी।
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे हार्दिक

बता दें कि हार्दिक पांड्या को 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाने के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। मगर उनका चयन कीवी टीम के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए हुआ है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। हार्दिक पांड्या गेंद व बल्‍ले से अपनी बादशाहत साबित करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें- VHT Round UP: हार्दिक ने खेली विस्फोटक पारी, अक्षर-संजू और तिलक का शतक; ऋषभ पंत की फिफ्टी से जीती दिल्‍ली

यह भी पढ़ें- VHT 2025-26: हार्दिक पांड्या ने 68 गेंदों पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के
Pages: [1]
View full version: VHT: Hardik Pandya ने फिर दिखाया तूफानी अवतार, 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक; छक्‍कों की कर डाली बरसात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com