Chikheang Publish time 2026-1-8 14:26:57

मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी तेज, आठवीं के छात्रों को बनवाने होंगे ये जरूरी प्रमाण पत्र

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/scholarship-exam-1767862901508.jpg

Class 8 Scholarship Exam: इस परीक्षा में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं हो सकेंगे शामिल। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, जागरण, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Medha Scholarship Exam 2026: राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 को लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस परीक्षा का आयोजन परिषद स्तर से किया जाएगा, जिसमें कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।

परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का कक्षा सात में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही उनके माता-पिता की समस्त स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता की सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन होगी आवेदन प्रक्रिया

सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर लिया जाएगा। इसके लिए विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। सभी विद्यालयों के लिए आवेदन भरना अनिवार्य किया गया है।
आवेदन के लिए ये प्रमाण पत्र अनिवार्य

SCERT द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा आवेदन के लिए विद्यार्थियों को निम्न प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे—

[*]जाति प्रमाण पत्र
[*]आय प्रमाण पत्र
[*]निवास प्रमाण पत्र
[*]निःशक्तता प्रमाण पत्र (केवल दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए)


विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे कक्षा आठ में अध्ययनरत इच्छुक एवं योग्य छात्र-छात्राओं को समय रहते प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रेरित और सहयोग करें, ताकि वे परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित न रहें।
डीपीओ ने स्कूलों को दिए सख्त निर्देश

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) गार्गी कुमारी ने जिले के सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे कक्षा आठ में अध्ययनरत पात्र छात्रों का आवेदन भरवाएं और आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाने में सक्रिय सहयोग करें।

डीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा SCERT स्तर से शीघ्र आयोजित की जाएगी। ऐसे में विद्यालयों की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों और अभिभावकों तक इस योजना की पूरी जानकारी पहुंचाएं और आवेदन प्रक्रिया में मदद करें।
Pages: [1]
View full version: मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी तेज, आठवीं के छात्रों को बनवाने होंगे ये जरूरी प्रमाण पत्र

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com