Chikheang Publish time 2026-1-8 14:26:33

एसजीपीसी प्रधान धामी ने आतिशी के कथित अपमानजनक बयान पर कड़ा विरोध जताया, सदस्यता रद्द करने की मांग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/18-1767862138591.jpeg

एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के बयान पर आपत्ति जताई है।



जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर आपत्ति जताई है। पूर्व सीएम आतिशी ने बीते दिनों दिल्ली विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसक अब दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में कड़े शब्दों में निंदा हो रही है।

एडवोकेट धाी ने इसे आप नेताओं की घटिया मानसिकता का परिचायक बताया है। प्रधान धामी ने कहा कि आतिशी का यह बयान सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है, जिसे सिख कौम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में शहादत दी थी।

ऐसे महान गुरु के बारे में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह आम आदमी पार्टी की सोच को भी उजागर करता है।

यह भी पढ़ें- लुधियाना पहुंचे सुप्रीमो केजरीवाल, सीएम मान व सिसोदिया; बोले- एक दो वोट इधर-उधर करना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन नहीं किया
आतिशी की सदस्यता रद्द करने को कहा

एसजीपीसी प्रधान ने मांग की कि विधानसभा स्पीकर को चाहिए कि आतिशी की सदस्यता तुरंत रद्द की जाए। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेतृत्व से सवाल किया कि क्या पार्टी अपने इस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या नहीं।

एडवोकेट धामी ने कहा कि सिख धर्म और गुरु साहिबान के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और इस तरह के बयानों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- देश की कई अदालतों को मिली बम की धमकी; बिहार, MP-छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल-पंजाब के कोर्ट में अफरा-तफरी
जानें क्या था विवाद

दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण चर्चा के दौरान पूर्व सीएम आतिशी ने गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान वाली विशेष चर्चा पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि दिल्ली के लोग प्रदूषण से मर रहे हैं, सांस नहीं ले पा रहे। फिर उन्होंने कथित तौर पर जोड़ते हुए कहा कि कहते हैं कुत्तों का सम्मान करो, गुरु का सम्मान करो। भाजपा नेताओं ने इसे सिख गुरु का अपमान माना, सदस्यता रद्द करने और जेल की मांग की।

यह भी पढ़ें- पंजाब के सरकारी कॉलेजों में 1800 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री का एलान
Pages: [1]
View full version: एसजीपीसी प्रधान धामी ने आतिशी के कथित अपमानजनक बयान पर कड़ा विरोध जताया, सदस्यता रद्द करने की मांग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com