deltin55 Publish time 2026-1-8 13:59:44

ऐक्शन में भारतीय तट रक्षक बल, 79 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े; 3 मछली पकड़ने वाली नावें भी जब्त


भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में तीन बांग्लादेशी फिशिंग बोट्स (BFBs) को पकड़ लिया है। इन नावों पर सवार कुल 79 बांग्लादेशी मछुआरों को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई 15 और 16 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) की निगरानी के दौरान की गई।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot4159.png

ICG के अनुसार, गश्ती दल ने इन विदेशी नौकाओं को भारतीय जलक्षेत्र में काफी अंदर तक अवैध रूप से संचालित होते पाया। जांच के दौरान किसी भी चालक दल के सदस्य के पास भारत के समुद्री क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए आवश्यक अनुमति पत्र नहीं मिला। नावों पर पकड़ी गई ताजा मछलियां और मछली पकड़ने के उपकरण इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करते हैं।

तटरक्षक बल ने तीनों नौकाओं को पूरी सुरक्षा के साथ फ्रेजरगंज तक एस्कॉर्ट किया, जहां उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मरीन पुलिस को सौंप दिया गया।ICG ने बताया कि यह ऑपरेशन भारतीय तटरक्षक बल और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच मजबूत समन्वय का उदाहरण है।
Pages: [1]
View full version: ऐक्शन में भारतीय तट रक्षक बल, 79 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े; 3 मछली पकड़ने वाली नावें भी जब्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com