cy520520 Publish time 2026-1-8 13:56:46

लुधियाना पहुंचे सुप्रीमो केजरीवाल, सीएम मान व सिसोदिया; बोले- एक दो वोट इधर-उधर करना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन नहीं किया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/16-1767861258191.jpg

सभा को संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीम को अरविंद केजरीवाल।



जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के इंडोर स्टेडियम में जिला परिषद और ब्लाक समिति के विजयी नए नुमाइंदों के कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा पहुंचे। समारोह में वक्ताओं ने जीत का श्रेय पिछले चार साल में पंजाब की आप सरकार के कामों को मिला है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गर्व की बात है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती है। चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल धक्का करके जीत दर्ज करती आई है, लेकिन आप की चार साल के बाद चुनाव हुए हैं और कहीं भी धक्काशाही नहीं की। 600 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिसमें 100 से कम अंतर से जीते दर्ज की गई है।

कई सीटें विपक्ष ने जीती हैं। कांग्रेस व अकाली दल के कई सदस्य एक वोट से जीता है। धक्काशाही करनी होती तो एक-दो वोट इधर उधर करने में कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें- देश की कई अदालतों को मिली बम की धमकी; बिहार, MP-छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल-पंजाब के कोर्ट में अफरा-तफरी
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/15-1767861820232.jpg
सभा में मौजूद लोग व कार्यकर्ता।
साफ सुथरी राजनीति करने आए हैं

केजरीवाल ने कहा कि हम राजनीति साफ सुथरी करने आए हैं। पिछली सरकारें सरकारी खजाना लूट कर ले गए, लेकिन हमने उसे सुधारा है। कर्मचारियों को समय में वेतन मिल रहा है। नए सदस्यों से कहा कि अच्छा काम करो, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं।
हमें पता है कौन काम कर रहा है। आपको दिल्ली आने की जरूरत नहीं है, हम आपके घर आकर टिकट देंगे। मैंने अपने बच्चों या ामान साहब ने अपने रिश्तेदारों को टिकट नहीं दी।

यह भी पढ़ें- मुंबई से लौटे युवक की हत्या; शव तीन टुकड़ों में काटा, ड्रम में डालकर CCTV में ले जाते दिखा दोस्त
दिल्ली में भाजपा सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बंद करवाए

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए, लेकिन भाजपा सरकार उन्हें बंद कर रही है। स्कूल भी बंद हो जाएंगे। पंजाब में जो सुविधाएं लोगों को आप सरकार ने दी है, वह भी यह बंद कर देंगे। बिना किसी रिश्वत के 60 हजार लोगों को पंजाब में नौकरियां दी गई।
लोगों को 4 साल में आप सरकार पसंद आई

मनीष सिसोदिया ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत आप की तो है, लेकिन पिछले चार सालों में पंजाब की मान सरकार ने जो कार्य किया, उसकी भी है। पूरे पंजाब के लोग घरों से वोट डालने निकले और आम आदमी पार्टी को नंबर एक पर रखा। यह साबित करता है कि लोगों को आप सरकार का कार्य पसंद आया है।

भले वह नशों के खिलाफ काम हो या फिर गांवों में खेल स्टेडियम और नहरों में पानी उपलब्ध होना है। किसानों को पहले खेतोें के लिए रात को बिजली मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को दिन में बिजली देना शुरू किया। उन्होंने सदस्यों को कहा कि जीत के बाद अब उन पर पंजाब को दिशा देने की जिम्मेदारी है। पार्टी की अच्छी छवि आपको बनानी है।

यह भी पढ़ें- मनरेगा योजना खत्म करने के विरोध में पंजाब कांग्रेस का संग्राम शुरू, केंद्र सरकार पर गरीबों को धोखा देने का आरोप
Pages: [1]
View full version: लुधियाना पहुंचे सुप्रीमो केजरीवाल, सीएम मान व सिसोदिया; बोले- एक दो वोट इधर-उधर करना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन नहीं किया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com