Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी पर न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूरा फल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Shattila-Ekadashi-2026-(1)-1767855820220.jpgShattila Ekadashi 2026 (Picture Credit: Freepik)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर माह में आने वाली एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। कई साधक इस दिन पर निर्जला व्रत भी करते हैं। माघ माह में आने वाली षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2026) के दिन विशेष रूप से तिल का उपयोग किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि षटतिला एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, वरना आपको इसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।
बिल्कुल भी न करें ये काम
एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित करने की मनाही होती है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन माता तुलसी, भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इसलिए एकादशी पर तुलसी में जल चढ़ाने की मनाही होती है। साथ ही इस दिन पर तुलसी के पत्ते तोड़ना भी शुभ नहीं माना जाता।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/Ekadashi-à¤-1767856028225.jpg
नहीं मिलेगा शुभ फल
इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी या किसी भी अन्य दिन पर तुलसी के पास गंदगी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही तुलसी के आस-पास कभी भी जूते-चप्पल या कूड़ेदान जैसी चीजें न रखें। इन सभी कार्यों को करने से आपको माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
न करें ये गलती
एकादशी के दिन तुलसी को छूने की भी मनाही होती है, लेकिन आप बिना स्पर्श किए इस दिन पर तुलसी की पूजा कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी पूजा के दौरान काले कपड़े न पहनें। इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/Ekadashi-2026-à¤-1767856042489.jpg
मिलेगी विष्णु जी की कृपा
भगवान विष्णु का भोग तुलसी के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे में एकादशी तिथि के दिन विष्णु जी की पूजा के दौरान उनके भोग में तुलसी जरूर शामिल करें। आप एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते उतारकर रख सकते हैं। एकादशी की शाम को तुलसी के पास घी का दीपक भी जरूर जलाएं और तुलसी मंत्रों का जप करें। इससे साधक को भगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें - Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन करें तुलसी चालीसा का पाठ, खुशियों से भर जाएगा जीवन
यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं एकादशी पर चावल खाने से लगता है पाप? महर्षि मेधा की इस कथा में छिपा है कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Pages:
[1]