Chikheang Publish time 2026-1-8 13:26:48

Bihar News: फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ, ई-केवाईसी कराना जरूरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Farmer-Registry-1767859955116.jpg

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ



संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित किसान फार्मर रजिस्ट्री योजना (Farmer Registry Yojana) के तहत फतेहपुर प्रखंड की सात पंचायतों में बुधवार को फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में किसानों ने केवाईसी एवं रजिस्ट्री कराकर योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी की। योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को विशिष्ट किसान आईडी भी जारी की जाएगी।

प्रखंड की सात पंचायतों में कुल 333 किसानों की केवाईसी तथा 105 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया। जयपुर पंचायत के पंचायत भवन संडेश्वर में आयोजित शिविर में 48 किसानों की केवाईसी एवं 14 किसानों का रजिस्ट्री हुआ।

नगमा पंचायत में 40 केवाईसी व 12 रजिस्ट्री, मोरहे पंचायत में 45 केवाईसी व 22 रजिस्ट्री, धराहरा कला में 50 केवाईसी एवं 12 रजिस्ट्री, नौडीहा सुल्तानपुर में 52 केवाईसी एवं 15 रजिस्ट्री, निमि पंचायत में 34 केवाईसी एवं 27 रजिस्ट्री तथा उतरी लोधवे पंचायत में 66 किसानों की केवाईसी एवं 5 किसानों का रजिस्ट्री किया गया।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक ने बताया कि केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीज अनुदान, फसल सहायता, कृषि यंत्र अनुदान सहित अन्य सरकारी कृषि योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना केवाईसी एवं रजिस्ट्री वाले किसानों को किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस तरह के शिविर प्रखंड की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे। कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे शिविर में भाग लेकर समय रहते अपनी केवाईसी एवं रजिस्ट्री अवश्य करा लें, ताकि किसान फार्मर रजिस्ट्री योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो

यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज से बंदोबस्ती तक... 4 खंडों में प्रकाशित हुआ सर्कुलर, विजय सिन्हा ने किया लोकार्पण

यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: अब बढ़ जाएगी सीओ साहब की जिम्मेदारी, राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने जारी किया नया आदेश
Pages: [1]
View full version: Bihar News: फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ, ई-केवाईसी कराना जरूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com