सबमर्सिबल चलाने को लेकर परिवार के सदस्यों में विवाद, युवक की मारी लात; मौत से गांव में मचा हड़कंप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Dead-body-1767859763628.jpgसांकेतिक तस्वीर।
संसू, जागरण-फतेहाबाद (आगरा)। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के गांव पावावली में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, इसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस तैनात है।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे बिजली आपूर्ति आने के बाद सबमर्सिबल चलाने के लिए तार डालने को लेकर परिवार के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। झगड़े में प्रथम पक्ष के भूरा उर्फ भूरी सिंह पुत्र शिवचरण एवं नानिकराम पुत्र शिवचरण का सामना द्वितीय पक्ष के रामकिशन पुत्र लोकाराम, जीतू पुत्र रामकिशन, तथा मोहित व हिमांशु पुत्र जीतू से हो गया।
सभी आरोपी व पीड़ित ग्राम पावावली, थाना बमरौली कटारा के निवासी हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान द्वितीय पक्ष ने भूरा के साथ गंभीर रूप से अभद्रता करते हुए उसके निजी अंग पर लात मारी और गले में पड़े कपड़े से खींचते हुए उसे घर के अंदर ले जाने लगे, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन तत्काल भूरा को उपचार के लिए पहले जीआर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे शांति मांगलिक अस्पताल रेफर किया गया।
वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद परिजन शव को गांव वापस ले आए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार शव पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कर एसएन मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]