deltin33 Publish time Yesterday 13:26

सड़क दुर्घटना में मृत भिखारी के कंटेनर से मिला 45 लाख रुपये नकदी, विदेशी मुद्रा का था भंडार; अब किसे मिलेगा ये पैसा?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/kerala-(8)-1767859946329.jpg

सड़क दुर्घटना में मृत भिखारी के कंटेनर से मिला 45 लाख रुपये नकदी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के अलाप्पुझा में सड़क दुर्घटना में एक भिखारी की मौत हो गई। इसके बाद जब भिखारी के सामानों की जांच की गई तब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ और भिखारी के कंटेनर को खोलकर देखा गया तो मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए।

दरअसल, अलाप्पुझा के चारुम्मूट और आसपास के इलाके में एक भिखारी काफी समय से भीख मांगने का काम कर रहा था। सोमवार रात भिखारी सड़क दुर्धटना का शिकार हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बिना बताए अस्पताल से हुआ गायब

इसके बाद भिखारी बिना किसी को बताए अस्पताल से चला गया और अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, उस व्यक्ति ने अपना नाम अनिल किशोर बताया। हालांकि, मंगलवार सुबह एक दुकान के बाहर वो मृत पाया गया, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उसके शव के पास से एक कंटेनर बरामद हुआ था, जिसे स्थानीय पंचायत सदस्य फिलिप उम्मान की उपस्थिति में खोला गया तो उसमें से 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई। इस नकदी में प्रतिबंधित 2000 रुपये के नोटों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी शामिल था।
अदालत को सौंपे जाएंगे पैसे

पुलिस ने बताया कि नकदी प्लास्टिक के डिब्बों में रखी गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, किशोर प्रतिदिन भीख मांगता था और खाने-पीने के खर्च के लिए पैसे मांगता था। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी रकम अपने साथ ले जा रहा है। पंचायत सदस्य उम्मान ने कहा कि सभी लोग पैसों को देखकर स्तब्ध थे। पुलिस ने कहा कि चाहे किशोर के परिवार का कोई सदस्य दावा करने के लिए आगे आए या न आए, नकदी अदालत को सौंप दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- \“कुत्ते इंसानी डर पहचानते हैं, इसलिए काटते हैं\“, जस्टिस ने कहा- \“अनुभव से बोल रहा हूं\“
Pages: [1]
View full version: सड़क दुर्घटना में मृत भिखारी के कंटेनर से मिला 45 लाख रुपये नकदी, विदेशी मुद्रा का था भंडार; अब किसे मिलेगा ये पैसा?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com