किशनगंज सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया ईमेल, पुलिस अलर्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Kishanganj-Civil-Court-receives-bomb-threat-1767859656131.jpgकिशनगंज सिविल कोर्ट में छानबीन करती पुलिस।
संवाद सहयोगी, किशनगंज। किशनगंज सिविल कोर्ट को एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत होता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
धमकी भरा ईमेल आने के बाद पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। कोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस की विशेष टीमों ने कोर्ट भवन के हर कोने की बारीकी से तलाशी लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/08/template/image/Kishanganj-Civil-Court-receives-bomb-threat1-1767859685571.jpg
बड़ी संख्या में लोग यहां आते-जाते हैं
किशनगंज सिविल कोर्ट में प्रतिदिन सैकड़ों मुकदमों की सुनवाई होती है और बड़ी संख्या में लोग यहां आते-जाते हैं। ऐसे में इस प्रकार की धमकी से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
न्यायिक कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ताओं ने प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का समाधान निकाला जाएगा।
लोगों में बढ़ी परेशानी
किशनगंज में लोगों के बीच चिंता का विषय बन गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। लोगों ने सुरक्षा की मांग की है। यहां बता दें कि किशनगंज अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इसकी सीमा नेपाल से भी लगती है। पश्चिम बंगाल का भी इलाका इससे सटा हुआ है। इसके अलावा काफी संख्या में घुसपैठिये भी यहां अक्सर आते-जाते हैं।
Pages:
[1]