Chikheang Publish time Yesterday 13:26

सुपौल में मोबाइल सर्विस सेंटर से दो लाख से अधिक का सामान चोरी, दुकानदारों में दहशत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/supaul-1767859631928.jpg

मोबाइल सर्विस सेंटर से दो लाख से अधिक का सामान चोरी



संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल)। भपटियाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेलर चौक, नोनपार स्थित जय मां दुर्गा मोबाइल सर्विस सेंटर को चोरों ने मंगलवार की देर रात निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी कर ली। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक विनोद कुमार रोज की तरह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रात के दौरान चोरों ने दुकान के पीछे के गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे कंप्यूटर, कई मोबाइल फोन, रिपेयरिंग उपकरण सहित अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो गए।
दुकान में रखा अधिकांश सामान गायब

चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि आसपास के किसी भी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार की सुबह जब विनोद कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

दुकान में रखा अधिकांश सामान गायब था और पीछे का गेट टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने तत्काल भपटियाही थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और चोरी के तरीके की बारीकी से जांच की।
चौक और आसपास के अन्य दुकानदारों की चिंता बढ़ी

इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण रात में आवाजाही कम रहती है, जिसका लाभ उठाकर चोर लगातार क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस घटना ने चौक और आसपास के अन्य दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है।

घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से चोरी गए सामान की शीघ्र बरामदगी और क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने की अपील की है।

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं और रात्रि में अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: सुपौल में मोबाइल सर्विस सेंटर से दो लाख से अधिक का सामान चोरी, दुकानदारों में दहशत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com