श्योपुर में खनिज माफिया का आतंक, अधिकारी से धक्का-मुक्की कर अवैध पत्थर से भरा ट्रैक्टर छुड़ाया, जान से मारने की धमकी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/dhakkamukki-215415-1767859451232.jpgअधिकारी से धक्का-मुक्की (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। श्योपुर जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर शिकंजा कस रही खनिज विभाग की कार्रवाई के दौरान खनिज माफिया की दबंगई सामने आई है। कार्रवाई के बीच विभागीय अधिकारी और टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। प्रभारी अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कब और कहां की है घटना
यह घटना 7 जनवरी की दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। खनिज विभाग की टीम नियमित निरीक्षण पर थी। इसी दौरान जिला चिकित्सालय के पीछे मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास बाइपास रोड पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर 275 डीआई एक्सपी ट्रॉली में पत्थर भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- \“सच्चे OBC हो तो जयश्रीराम लिखना छोड़ दो...\“ MP के कोलारस में किसान कांग्रेस नेता की पोस्ट पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
बिना रॉयल्टी के हो रहा था परिवहन
जांच के दौरान सामने आया कि ट्रैक्टर चालक के पास न तो वैध रॉयल्टी रसीद थी और न ही परिवहन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज। जब टीम ने कागजात मांगे तो चालक कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
दबंगों ने किया हंगामा, ट्रॉली छुड़ाई
आरोप है कि जब ट्रैक्टर को थाने ले जाने की बात कही गई, तभी चालक के साथी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खनिज विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरों से भरी ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सरकारी कार्य में बाधा, एफआईआर दर्ज
इस घटना से सरकारी कार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई। शिकायत में टीम सदस्य राहुल वैष्णव और होमगार्ड सैनिक वासुदेव को प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार गंगेले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Pages:
[1]