deltin33 Publish time Yesterday 12:56

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में विकास योजनाओं की झड़ी, मेयर ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Bhagalpur-Mayor-1767858533608.jpg

शहर में विकास योजनाओं की झड़ी, मेयर ने किया लोकार्पण और शिलान्यास



जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर के विकास और बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में बुधवार को विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गई। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने फीता काटकर नगर विकास एवं आवास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

वार्ड संख्या 31 के सच्चिदानंद नगर में मलिन बस्ती योजना अंतर्गत पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 16.91 लाख रुपये है।

इसी वार्ड की न्यू विक्रमशिला कालोनी में पीसीसी पथ एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिस पर 18.66 लाख रुपये खर्च होंगे।

वार्ड संख्या 31 में पाइप लाइन सहित दो प्याऊ (पेयजल केंद्र) का भी उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 15.33 लाख रुपये है।

वहीं, वार्ड संख्या 27 के मंडल टोला में पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य (लागत 15.54 लाख रुपये) तथा वार्ड संख्या 12 में साबिर खान के घर से सेंट जोसेफ स्कूल रोड तक पीसीसी पथ एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य 24.95 लाख रुपये की योजना का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि नगर निगम का मुख्य लक्ष्य शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाना और सुगम व सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराना है। मौके पर पार्षद कुषमा देवी, पार्षद सालेहा रानो एवं पार्षद निकेश कुमार सहित संबंधित वार्डों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम कर रहा नागरिकों से छल, जल के बदले पिला रहा \“हलाहल\“

यह भी पढ़ें- कोसी नदी पर पीपा पुल का तोहफा: मधेपुरा-खगड़िया-भागलपुर को जोड़ेगा, जनवरी के अंत में चालू होने की उम्मीद
Pages: [1]
View full version: Bhagalpur News: भागलपुर शहर में विकास योजनाओं की झड़ी, मेयर ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com