सहरसा : 16 जनवरी को मकर संक्रांति और 21 को होगा बसंत पंचमी महोत्सव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Makar-Sankranti-Basant-Panchami-1767858440206.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सहरसा। जिला में मकर संक्रांति एवं बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 16 जनवरी को मकर संक्रांति महोत्सव और 21 जनवरी को बसंत पंचमी महोत्सव जिला प्रेक्षागृह में मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारी पूरी की जा रही है। आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के द्वारा होगा आयोजन
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बीते वर्ष जनवरी से दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा लगभग 500 से अधिक स्थानीय कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया। इस वर्ष जिला प्रशासन का प्रयास है कि गायन एवं नृत्य के साथ-साथ कला की अन्य सभी विधाओं को भी स्थानीय महोत्सवों से जोड़ा जाए, ताकि जिले की समृद्ध कला परंपरा को व्यापक पहचान मिल सके। इसी को लेकर मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर प्रेक्षागृह में विभागीय स्तर पर पहली बार जिले के फोटोग्राफरों द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
प्रेक्षागृह में कलाकारों द्वारा कई कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति
इसके अतिरिक्त पतंगबाजी, नाटक, पेंटिंग प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, मूर्ति कला प्रदर्शनी एवं समूह नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले आगामी महोत्सवों में भाग लेने हेतु स्थानीय कलाकारों के लिए आवेदन पत्र जिला कला संस्कृति कार्यालय में उपलब्ध है, इच्छुक कलाकार कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विभाग एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े कलाकारों, विशेष रूप से दिव्यांग कलाकारों को भी मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि कलाकार पंजीकरण के मामले में सहरसा जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है, और प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि प्रत्येक कलाकार को किसी न किसी महोत्सव में भाग लेने का अवसर अवश्य मिले।
Pages:
[1]