Buxar News: सोनवर्षा में एनएच-319 पर टमाटर लदे ट्रक की टक्कर, चालक-खलासी की दर्दनाक मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Buxar-Accident-1767858333552.jpgसंवाद सहयोगी, नावानगर (बक्सर)। आरा-मोहनिया एनएच–319 पर सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़सर गांव के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाराष्ट्र से टमाटर लेकर बिहार के कटिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे भारी वाहन से टकरा गया। हादसा लगभग सुबह पांच बजे का बताया जा रहा है।
जोरदार टक्कर के कारण ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक और खलासी अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृत चालक की पहचान महाराष्ट्र के धनोरा निवासी अली मोहम्मद खान शेख (36 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, खलासी की पहचान महाराष्ट्र के ही हनुमान गली, अहादपुर निवासी दयानंद बाबू राव भूषारे (48 वर्ष) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क कर उनके परिवार को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Buxar News: सरकारी जमीन खाली नहीं की तो चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने शुरू की मापी
यह भी पढ़ें- बक्सर DM ने दिया आदेश: 15 जनवरी से बायोमेट्रिक हाजिरी जरूरी, नहीं लगाने पर कटेगा वेतन
यह भी पढ़ें- बक्सर में संस्थागत प्रसव को लग रही आशा की \“नजर\“, जान गंवा रहे मासूम
Pages:
[1]