LHC0088 Publish time Yesterday 12:56

पूर्णिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को किया आग के हवाले

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/PURNEA-CRIME-NEWS-(6)-1767858337194.jpg

घटनास्थल पर जुटी भीड़। (जागरण)



संवाद सूत्र, बड़हराकोठी (पूर्णिया)। बड़हरा कोठी बनमनखी मुख्य सड़क मार्ग पर पररिया टोला के समीप भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद को देखते ही घटनास्थल से मजदूर भागने लगे।

इधर एक पक्ष के भाड़े के सिपाहियों ने जेसीबी ड्राइवर, ट्रैक्टर ड्राइवर को जमकर पिटाई कर दिया और घटनास्थल एक जेसीबी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया गया।

एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा कोठी के अंचल पदाधिकारी,रघुबंश नगर थाना, भवानीपुर थाना के बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अग्निशमन दस्ता पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
चौकीदार को किया गया है तैनात

हालांकि, घटनास्थल पर चौकीदार को देखरेख के लिए तैनात किया गया है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने बताया कि इस घटना को मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना को लेकर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के ग्राम पंचायत सुखसेना पूर्व के भूतपूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल और विद्यानंद मंडल के बीच उक्त जमीन को लेकर पिछले पंद्रह साल से विवाद चल रहा था। जिस जमीन पर विद्यानंद मंडल का फूस का तीन घर भी बना हुआ था। इधर नरेश मोहन मंडल ने न्यायालय में केश किया था।

जिस पर न्यायालय से उक्त जमीन पर दखल के लिए अंचल अधिकारी के निगरानी में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने विवादित जमीन को खाली करवाकर नरेश मोहन मंडल को कब्जा दिलाया था।

नरेश मोहन मंडल के द्वारा उक्त जमीन पर चहारदीवारी का कार्य किया जा रहा था कि द्वतीय पक्ष के लोगों जमीन पर कार्य कर रहे मजदूर ट्रैक्टर ड्राइवर और जेसीबी ड्राइवर को काम रोकने के लिए कहा। इसके बाद र विवाद बढ़ गया।

हालांकि, घटनास्थल पर मजदूर के अलावा सात ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी था। विवाद को देख कर अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्रॉली ले कर भाग गए। पर दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को आग के हवाले कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

अंचल अधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त जमीन को खाली करवाकर नरेश मोहन मंडल को कब्जा दिलाया गया था। उक्त जमीन पर नरेश मोहन मंडल दखल जमीन पर चहारदीवारी करवा रहा था।
Pages: [1]
View full version: पूर्णिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को किया आग के हवाले

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com