दिल्ली से भागकर मेरठ आए मुस्लिम प्रेमी के घर पहुंच गई युवती, मौके पर आए हिंदू संगठन के लोग; जमकर हुआ बवाल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/download-1767858329717.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर पांच साल तक मुस्लिम युवक शादी का झांसा देता रहा। एक दिन रात में अपना सामान समेटा और घर आ गया। युवती को पता चला तो वह तलाशते हुए मवाना में उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।
युवक के परिवार ने युवती से बदसलूकी की। इसी बीच हिंदू संगठन के नेता आ धमके। मामला गर्माता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। बाद में समझाने पर युवती दिल्ली लौट गई। पुलिस ने भी कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, नागपुर निवासी हिंदू युवती दिल्ली में नौकरी करती है। उसका मवाना के मुहल्ला कल्याण सिंह निवासी मुस्लिम युवक से करीब पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक घर वापस आ गया। इसका पता चलने पर बुधवार को युवती मवाना आ गई।
खोजबीन करती हुई शाम के समय वह युवक के मकान पर पहुंच गई। जब उसने युवक के स्वजन से बात की तो वह उससे अभद्रता कर गाली-गलौज की। युवती के हंगामा करते ही काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान पुलिस के अलावा राष्ट्रीय हिंदू संघर्ष समिति अध्यक्ष रजनीश रोहल, महासचिव विनोद गुप्ता उर्फ टरचू, जिला मंत्री अंकुर सैनी, गौरव गुर्जर आदि भी वहां पहुंच गए।
मामला बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन ने बताया कि युवती ने कोई तहरीर नहीं दी है। समझाने पर वह वापस चली गई।
यह भी पढ़ें- \“साहब! अब ऐसा नहीं करूंगा\“...एनकाउंटर के डर से लुटेरे ने किया सरेंडर, पुलिस ने कान पकड़वाकर निकाला जुलूस
Pages:
[1]