AMU में हिंदू प्रोफेसर ने लगाए डीन और चेयरमैन पर उत्पीड़न के आरोप, बोलीं गर्भपात भी हो गया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/AMU-1767856083367.jpgअलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में राजनीति विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर रचना कौशल ने आरोप लगाया है कि वे पिछले 27 वर्षों से केवल हिंदू होने की वजह से मानसिक, पेशेवर और संस्थागत उत्पीड़न झेल रही हैं। उन्होंने डीन व प्रोफेसर पर गंभीर साम्प्रदायिक टिप्पणियां करने, पद और अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
प्रोफेसर रचना कौशल कुलपति प्रो. नईमा खातून को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग, उसकी लिखित ट्रांसक्रिप्ट और अन्य दस्तावेज भी संलग्न किए है। प्रो. रचना कौशल ने कहा है कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1998 में बतौर लेक्चरर हुई थी। कुछ समय बाद ही विभाग में उनके साथ भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया।
सबसे पीड़ादायक आरोप वर्ष 2004 से जुड़ा है। प्रोफेसर कौशल बताती हैं कि उस समय वे गर्भवती थीं और जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मानसिक दबाव और काम के लिए बुलाया गया। तकलीफें सहकर काम किया, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा मिसकैरेज हो गया।
आरोप है उनसे सीधे तौर पर कहा “तुम हिंदू हो, बीएचयू चली जाओ। वहां मुस्लिम बच्चों का एडमिशन तो दूर, उनके फार्म तक फेंक दिए जाते है।उन्होंने साफ किया है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन चाहे तो वे सभी साक्ष्य— ऑडियो, ट्रांसक्रिप्ट और दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होने को तैयार हूं। कार्रवाई न होने पर उन्होंने एफआईआर कराने और कोर्ट जाने की भी बात कही है।
Pages:
[1]