LHC0088 Publish time Yesterday 12:26

पूर्णिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, डायल 112 के दो चालक सहित चार गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/PURNEA-CRIME-NEWS-(5)-1767856271370.jpg

गिरफ्तार चारों आरोपी। (जागरण)



जागरण संवाददाता, पूर्णिया। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है।

हैरानी की बात है कि फर्जीवाड़ा में डायल 112 के वाहन के दो थानों के चालक भी इसमें शामिल थे। केनगर थाना पुलिस ने इस मामले में डायल 112 के दो चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों में पूर्णिया के जानकीनगर के वार्ड 17 के अजय कुमार यादव, जानकीनगर के चकमका गांव निवासी नवीन कुमार यादव एवं अररिया जिले के बोसी बसेटी थाना क्षेत्र के लकुनुवा गांव निवासी 112 के चालक नितेश कुमार, जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक गांव निवासी 112 के चालक रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज के प्लासी के रहने वाले रोहन कुमार साह से प्राइवेट बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की गई थी।

आरोपियों ने भरोसा दिलाया था की पैसे देने के बाद बैंक में पक्की नौकरी लग जाएगी। इसी 4 जनवरी को रोहन कुमार के. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट पेट्रोल पंप के पास आरोपियों को 1 लाख 70 हजार रुपये कैश देने पहुंचा।

इसी दौरान जब पीड़ित रोहन अजय यादव को पैसे दे रहा था तो केनगर थाना की 112 नंबर की गाड़ी आई जिसमें दो लोग सवार थे और पैसे के साथ अजय यादव को पुलिस वाहन में बिठाकर ले गये। पैसे लेने के बाद भी जब नौकरी से जुड़ा कोई काम नहीं हुआ, तब रोहन को ठगी का एहसास हुआ।

इसके बाद 5 जनवरी को रोहन कुमार ने के. नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही एसपी स्वीटी सहरावत को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बनमनखी एसडीपीओ और सदर एसडीपीओ को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में के. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट शिविर में कार्यरत डायल 112 के चालक नितेश कुमार और चंपानगर थाना में कार्यरत डायल 112 के चालक रविंद्र कुमार शामिल हैं।

इनके अलावा अजय कुमार और नवीन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से नौकरी के लिए पैसे की मांग होने पर सतर्क रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी को रकम न दें।
Pages: [1]
View full version: पूर्णिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, डायल 112 के दो चालक सहित चार गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com