दक्षिण अफ्रीका में बजा बिहार के वैभव सूर्यवंशी का डंका, गेंदबाज हुए बेबस, भविष्यवाणी सत्य निकली
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Vaibhav-Suryavanshi-U19-series-1767855475040.jpgयह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
डिजिटल डेस्क, समस्तीपुर । समस्तीपुर के 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपने बल्ले से ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उछाल और रफ्तार के लिए जानी जाने वाली अफ्रीकी पिचों पर वैभव का निडर अंदाज यह साफ बता रहा है कि यह प्रतिभा किसी एक दिन की चमक नहीं, यह वर्षों की मेहनत का नतीजा है।
शतक, अर्धशतक और 140 स्ट्राइक रेट का जलवा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में वैभव ने रन बनाने के साथ ही विपक्षी गेंदबाजों के हौसले भी तोड़ दिए। सीरीज के दौरान उनका शानदार शतक (104 रन) और लगातार दो अर्धशतक उनकी निरंतरता और मानसिक मजबूती को दर्शाते हैं। 140 से ऊपर का स्ट्राइक रेट यह साबित करता है कि तेज और उछाल भरी गेंदबाजी भी उनके आक्रामक खेल के आगे बेअसर रही। पुल, कट और सीधे शॉट्स पर उनका नियंत्रण किसी अनुभवी बल्लेबाज जैसा नजर आया।
कोच की भविष्यवाणी और मेहनत की कहानी
वैभव की सफलता के पीछे उनके शुरुआती कोच बृजेश कुमार झा की अहम भूमिका रही है। कोच झा बताते हैं कि उन्होंने वैभव को 5–6 साल की उम्र में ही पहचान लिया था। बुनियादी तकनीक, अनुशासन और मैच टेंपरामेंट पर दी गई ट्रेनिंग आज रंग ला रही है। कोच झा की कही गई बात “2025 ट्रेलर है, असली जलवा 2026 में दिखेगा” अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सच साबित होती दिख रही है।
रिकॉर्ड्स, कप्तानी और 2026 की उड़ान
समस्तीपुर के छोटे से गांव से निकलकर वैभव पहले ही आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं। 2026 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 वनडे में मात्र 24 गेंदों में 68 रन जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया और सबसे कम उम्र के अंडर-19 कप्तान भी बने। आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किया जाना उनकी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। आज वैभव न सिर्फ अपने परिवार और जिले, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं—और संकेत साफ हैं कि भारतीय क्रिकेट को एक नया चमकता सितारा मिल चुका है।
मोतीपुर गांव में जश्न, ताजपुर प्रखंड का बढ़ा मान
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सफलता से बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित मोतीपुर गांव में खुशी की लहर है। उनके रिकॉर्डतोड़ खेल की खबर मिलते ही गांव में जश्न शुरू हो गया। लोगों ने मिठाइयां बांटीं, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। ग्रामीणों को गर्व है कि मोतीपुर का बेटा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार का नाम रोशन कर रहा है।
Pages:
[1]