हिमाचल हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर किया खाली; नालागढ़ धमाके के कारण अलर्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Bomb-Threat-in-high-Court-1767855781645.jpgहिमाचल हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद परिसर के बाहर स्टाफ। जागरण
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाई कोर्ट की ऑफिशल ईमेल पर यह धमकी आई है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए। बम डिफ्यूज स्क्वाड टीम मौके पर पहुंच गई है। हाई कोर्ट के हर एक हिस्से की गहनता से जांच की जा रही है।
परिसर को खाली कर दिया गया है। सारा स्टाफ व अधिवक्ता कोर्ट परिसर से बाहर आ गए। पुलिस व बम स्कवाड की टीम कोर्ट परिसर का चप्पा-चप्पा छान रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
नालागढ़ थाना के पास हुआ था ब्लास्ट
बम की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पहली जनवरी को सोलन जिला के नालागढ़ पुलिस थाना के पास बम धमाका हुआ था, जिसकी एनआईए ने भी जांच की थी। हालांकि इस मामले में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इस धमाके की पंजाब से संबंधित दो आतंकी संगठनों ने जिम्मेवारी ली थी।
रूपनगर में भी मिली धमकी
इस तरह की धमकी पंजाब के रूपनगर में भी आई है। यहां भी कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
पहले भी आई हैं धमकियां
हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी राज्य सचिवालय व विभिन्न डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। हालांकि यह धमकियां गीदड़भभकी ही साबित हुईं। अब तक कई बार इस तरह की धमकी आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाई कोर्ट: \“भारत और पाकिस्तान में शांति बहाल करने की इच्छा राजद्रोह नहीं\“, ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने वाले को जमानत
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: हाई कोर्ट में सरकार बोली- चुनाव टालना मंशा नहीं, व्यावहारिक कठिनाइयां बताई; अब फैसले का इंतजार
Pages:
[1]