Chikheang Publish time Yesterday 12:26

साहेबगंज–मानिकपुर फोरलेन अपडेट: निर्माण की राह से हटेंगे मंदिर, स्कूल व आंगनबाड़ी, भेजी 13 स्थलों की सूची

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Sahebganj-Manikpur-fourlane-1767855375208.jpg

Religious place shifting highway: यह बदलाव निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए किया जा रहा है। फाइल फोटो



बाबुल दीप, मुजफ्फरपुर। Sahebganj Manikpur four lane: साहेबगंज–मानिकपुर एनएच-139 डब्ल्यू फोरलेन के निर्माण में आ रही बड़ी बाधा को दूर करने की दिशा में प्रशासन और एनएचएआइ ने कदम बढ़ा दिया है। फोरलेन के संरेखन में आ रहे धार्मिक स्थल, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य बाधित न हो और परियोजना तय समय पर पूरी हो सके।

इस संबंध में एनएचएआइ छपरा इकाई के परियोजना निदेशक राजू कुमार ने 13 स्थलों की सूची जिला प्रशासन को भेजी है। सूची के साथ मौजावार पूरा ब्योरा साझा करते हुए इन संरचनाओं के स्थानांतरण के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। परियोजना निदेशक ने डीएम के साथ-साथ एसडीओ पश्चिमी को भी इससे अवगत कराया है।
अधिग्रहित भूमि के संरेखन में फंसी संरचनाएं

साहेबगंज–मानिकपुर फोरलेन के लिए अधिग्रहित की गई सरकारी भूमि के संरेखन में कई स्थायी संरचनाएं आ रही हैं। निर्माण एजेंसी की ओर से लगातार यह जानकारी दी जा रही थी कि इन कारणों से कार्य गति पकड़ नहीं पा रहा है। इसके बाद एनएचएआइ ने औपचारिक रूप से स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्णय लिया।

परियोजना निदेशक ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उपयुक्त भूखंड चिह्नित कर इन संरचनाओं को वहां स्थानांतरित कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य बिना रुकावट आगे बढ़ सके।
आठ स्थानों पर मंदिर, दो स्कूल भी शामिल

एनएचएआइ द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार

[*]आठ स्थानों पर भगवान शिव और बजरंगबली के मंदिर
[*]दो प्राथमिक विद्यालय
[*]एक स्वास्थ्य केंद्र
[*]एक आंगनबाड़ी केंद्र
[*]एक सामुदायिक भवन

आठ हजार करोड़ से अधिक की है परियोजना

पटना से बेतिया को जोड़ने वाली यह फोरलेन परियोजना भारत माला परियोजना के तहत बनाई जा रही है, जिस पर आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

[*]पटना से बेतिया का सफर छह घंटे से घटकर ढाई घंटे में सिमटेगा
[*]वैशाली, केसरिया जैसे बौद्ध सर्किट की कनेक्टिविटी मजबूत होगी
[*]उत्तरी बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन सुगम होगा
[*]स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी

परियोजना से जुड़ी अहम बातें

[*]एनएच की कुल लंबाई: करीब 164 किलोमीटर
[*]निर्माण पूरा करने का लक्ष्य: वर्ष 2027
[*]करीब 145 किमी ग्रीनफील्ड (नया संरेखण)
[*]पटना–बेतिया सीधा और तेज रूट होगा उपलब्ध

मौजावार जिन स्थानों पर होंगी संरचनाएं शिफ्ट
पारू अंचल

[*]मौजा लालू छपरा: हनुमान मंदिर, तीन शिव मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र
[*]जगदीशपुर धर्मु: प्राथमिक विद्यालय
[*]आनंदपुर खरौनी: आंगनबाड़ी केंद्र
[*]विशुनपुर सरैया: शिव मंदिर

साहेबगंज अंचल

[*]पकड़ी बसारत: सामुदायिक भवन, हनुमान मंदिर
[*]दरिया छपरा: शिव मंदिर
[*]खरनौल चतुर्भुज: प्राथमिक विद्यालय
[*]खुरसैदा: मंदिर
Pages: [1]
View full version: साहेबगंज–मानिकपुर फोरलेन अपडेट: निर्माण की राह से हटेंगे मंदिर, स्कूल व आंगनबाड़ी, भेजी 13 स्थलों की सूची

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com