LHC0088 Publish time Yesterday 11:56

किशनगंज में सोना तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: DRI-BSF ने गोल्ड लैब पर मारा छापा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/KISHANGANJ-CRIME-NEWS-(9)-1767855063251.jpg

एपी गोल्ड एंड सिल्वर टेस्टिंग लैब रिफाइनरी में छापेमारी। (जागरण)



संवाद सहयोगी, किशनगंज। डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालाय) की मालदा व बीएसएफ की सुयक्त टीम ने शहर के सोनार पट्टी रोड स्थित एपी गोल्ड एंड सिल्वर टेस्टिंग लैब रिफाइनरी में छापेमारी की।

मामला सोना तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसके तार बांग्लादेश से भी रहने की बात सामने आ रही है। हालांकि, कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार डीआरआई व बीएसएफ की टीम अमर पाटिल नामक व्यक्ति के सोनार पट्टी रोड स्थित ज्वेलरी के कारखाना एपी गोल्ड एंड सिल्वर टेस्टिंग लैब रिफाइनरी में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

सूत्रों के अनुसार सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम मुख्यालय के निर्देश पर जांच कर रही है। इस मार्ग में कई ज्वेलरी की दुकानें हैं। लेकिन आसपास किसी को आने पर रोक लगा दी गई है। डीआरआई व बीएसएफ की टीम भी पूरी कार्रवाई को गोपनीय रख रही है। खबर लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई चल रही थी।
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की संभावना

24 नवंबर को बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की बिस्किट के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया था। इसी की निशानदेही पर बीएसएफ की टीम ने कैलटैक्स चौक से भुजे महाराष्ट्र के धनाजी नामदेव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों की माने तो गिरफ्तार धनाजी नामदेव भूजे सोनार पट्टी स्थित पाटिल के कारखाना के कर्मी थे। डीआरआई टीम ने गिरफ्तार कर्मी से पूछताछ के बाद किशनगंज स्थित अमर पाटिल के ठिकाने पर कार्रवाई शुरू की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अमर पाटिल कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

सूत्र बताते हैं इनके ठिकाने पर पूर्व में भी कई बार डीआरआई की टीम कार्रवाई कर चुकी है। जानकारी के अनुसार आमिर पाटिल लंबे समय से सोनार पट्टी में अपना कारखाना संचालित कर सोना और चांदी को पिघलाने का काम करता है।

उल्लेखनीय है कि किशनगंज शहर में पूर्व में भी सोना तस्करी से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। 23 सितंबर 2025 को शहर में ही डीआरआई की टीम के द्वारा एक घर में छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया था।
Pages: [1]
View full version: किशनगंज में सोना तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: DRI-BSF ने गोल्ड लैब पर मारा छापा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com