Chikheang Publish time Yesterday 11:56

मंदार महोत्सव 2026: बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति से शुरू, कवि सम्मेलन और किसान सम्मान से होगा समापन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/mandar-mahotsav-1767853601369.jpg

मंदार महोत्सव 2026



संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव शुरू होने में केवल पांच दिन शेष हैं। मकर संक्रांति के अवसर 14 जनवरी को उद्घाटन होगा और इसी दिन भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा गरुड़ रथ पर आरूढ़ होकर मंदार भ्रमण पर निकलेगी।

मंदिर की दीवारों पर समुद्र मंथन की आकर्षक चित्रकारी की जा रही है और रंग-पेंट कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। पंडा समाज और पंडित अवधेश कुमार ठाकुर ने इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है।
अलग-अलग विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

मंदार महोत्सव के लिए मेला मैदान से लेकर पर्वत की सीढ़ियों तक युद्धस्तर पर विभिन्न विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं। संवेदक पूजा अग्रवाल द्वारा मंच, हैंगर, तोरण द्वार, नियंत्रण कक्ष और बैरिकेडिंग की तैयारियां की जा रही हैं।

मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी परिसर को चार भागों में बांटकर अलग-अलग विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। पीएचईडी विभाग ने अस्थाई शौचालय और पेयजल की व्यवस्था दोनों जगहों पर कर दी है।
न्यायालय के फैसले के बाद जिला प्रशासन मेला बंदोबस्ती करेगा

नगर पंचायत द्वारा मंदिर, पापहरणी सरोवर और मेला क्षेत्र को रंग-रोगन कर आकर्षक बनाया गया है। सोनपुर और पश्चिम बंगाल के पुरलिया से आए व्यवसायी तंबू लगा चुके हैं। आठ जनवरी के न्यायालय के फैसले के बाद जिला प्रशासन मेला बंदोबस्ती करेगा।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा ग्राम श्री मेला के लिए 40 दुकानों के पंडाल बनाए गए हैं। मंदार में पिछले दो दिनों से विभिन्न राज्यों से आए सफा मतावलंबियों का पूजा अनुष्ठान जारी है। पापहरणी सरोवर में स्नान और भजन-कीर्तन के साथ साधना की जा रही है। गुरु माता रेखा हेंब्रम के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु मंदिर में पूजा करते हैं।
मेला 14 से 18 जनवरी तक होगा

14 से 16 जनवरी तक शाम को बॉलीवुड कलाकार और दिन में बाल कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। 17 जनवरी को दिन में कवि सम्मेलन और शाम में प्रसिद्ध कलाकारों का प्रस्तुति होगी। 18 जनवरी को किसानों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित कर मंदार महोत्सव का समापन होगा।
Pages: [1]
View full version: मंदार महोत्सव 2026: बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति से शुरू, कवि सम्मेलन और किसान सम्मान से होगा समापन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com