WTC Standings में बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मजबूत; इंग्लैंड की ‘आफत’ बनी भारत के लिए ‘राहत’
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/wtc-points-table-update-1767854292547.jpgWTC Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया की टॉप पर मजबूत पकड़
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Points Table Update: सिडनी टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न केवल एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा, बल्कि डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबलमें भी अपनी बादशाहत को और मजबूत कर लिया है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम के लिए फाइनल की राह अब बेहद मुश्किल नजर आ रही है। आइए एक नजर डालते हैं ताजा डब्ल्यूटीसी अंक तालिका पर।
WTC Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया की टॉप पर मजबूत पकड़
दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत के बाद कंगारूओं का दबदबा डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में बरकरार रहा। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 87.50 के अंक प्रतिशत (PCT) के साथ टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सीरीज की शुरुआत से पहले उनका पीसीटी 85.71 का था।
वहीं, इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जिसमें उन्हें केवल बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए यह विदाई टेस्ट था और जीत के साथ उनके करियर का अंत किसी यादगार सपने से कम नहीं रहा।
WTC: इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
‘बैजबॉल\“ क्रिकेट के दम पर दुनिया को चौंकाने वाली इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज गंवाने के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम 7वें पायदान पर खिसक गई। 10 मैचों में उनकी ये छठी हार थी, जिससे उनका पीसीटी गिरकर 31.66 रह गया है। हालांकि वे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ऊपर हैं, लेकिन टॉप-4 की रेस से फिलहाल बाहर दिख रहे हैं।
भारत की क्या स्थिति?
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल 48.15 पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम के 7वें पायदान पर खिसकने से भारत के लिए रास्ते खुल गए है। अगर आगामी घरेलू और विदेशी दौरों पर निरंतरता बनाए रखती है, तो वह आसानी से टॉप-4 में जगह बना सकती है।
बाकी टीमों का हाल तालिका में ऑस्ट्रेलिया के पीछे न्यूजीलैंड (77.78 पीसीटी) दूसरे स्थान पर, दक्षिण अफ्रीका (75.00 पीसीटी) तीसरे और श्रीलंका (66.67 पीसीटी) चौथे स्थान पर काबिज हैं।
टीम
मैच
जीत
हार
PCT (%)
स्थान
ऑस्ट्रेलिया
8
7
1
87.50
1
न्यूजीलैंड
3
2
0
77.78
2
दक्षिण अफ्रीका
4
3
1
75.00
3
श्रीलंका
2
1
0
66.67
4
पाकिस्तान
2
1
1
50.00
5
भारत
9
4
4
48.15
6
इंग्लैंड
10
3
6
31.66
7
यह भी पढ़ें- Ashes 5th Test Day 3: सिडनी में \“स्टीव-ट्रेविस\“ शो, ‘दोहरे’ शतक ने बदला मैच का रुख; बैकफुट पर इंग्लैंड
यह भी पढ़ें- Ashes 2025-26: बैजबॉल की निकली हवा, ऑस्ट्रेलिया बना \“एशेज\“ का शहंशाह; 4-1 से जीती सीरीज
Pages:
[1]